scriptCG News: मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, बड़ी लीडर लेते थे पनाह, बनाते थे हथियार | CG News: 500 meter long tunnel of Naxalites found | Patrika News
जगदलपुर

CG News: मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, बड़ी लीडर लेते थे पनाह, बनाते थे हथियार

CG News: छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक है और यह नक्सलियों का खुफिया ठिकाना बना हुआ है, जहां से वो अपने घातक इरादों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच जवानों ने माओवादियों के एक सुरक्षित ठिकाने का भी खुलासा किया है

जगदलपुरApr 02, 2025 / 11:07 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, बड़ी लीडर लेते थे पनाह, बनाते थे हथियार
CG News: सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की 500 मीटर लंबी और करीब 7 फीट गहरी सुरंग खोजी है। नक्सलियों ने इसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था। बीजापुर के भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी पार कर जब अबूझमाड़ में प्रवेश किया जाता है तो पतली पगडंडियों से होते हुए जंगलों के बीच यह सुरंग मिलेगी। हालांकि बरामद करने के बाद नक्सलियों ने इसका उपयोग बंद कर दिया है।
जिसकी वजह से अब यह कुछ कुछ जगहों पर धंस गई है, लेकिन अभी भी इसका बहुत बड़ा हिस्सा पूर्व की तरह ही है। जमीन के भीतर लगभग पांच सौ मीटर की लंबी सुरंग के भीतर आराम से चला जा सकता है। जंगल के बीच यह सुरंग न तो जमीन से नजर आती है न ही आसमान से। बताया जा रहा है कि इस सुरंग का इस्तेमाल नक्सली अपने बड़े लीडरों को छिपाने और हथियार तैयार करने में करते थे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

2026 तक माओवाद का खात्मा

CG News: बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से माओवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। 2024 से अब तक जिस तरह से माओवादियों को नुकसान पहुंचा है, उससे अब लगने लगा है कि संगठन बैकफुट पर है। इस बीच जवानों ने अबूझमाड़ के जंगलों में माओवादियों के एक सुरक्षित ठिकाने का खुलासा किया है।

माओवादियों की 500 मीटर लंबी सुरंग तक पहुंची

माओवादियों द्वारा बनाये गए इस सुरंग को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया था कि कैसे अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में माओवादियों ने इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण कर लिया। बीजापुर के भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी पार कर जब आप अबूझमाड़ में प्रवेश करेंगे। इसके बाद पतली पगडंडियों से होते हुए जब घने जंगलों में प्रवेश करेंगे तो जंगलों के बीच ये सुरंग मिलेगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, बड़ी लीडर लेते थे पनाह, बनाते थे हथियार

ट्रेंडिंग वीडियो