scriptCG News: बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच करने 1 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी, 1 अप्रैल को पहुंचेंगी दूसरे खेप की कॉपियां | CG News: 1000 teachers were deputed to check the board exam answer sheets | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच करने 1 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी, 1 अप्रैल को पहुंचेंगी दूसरे खेप की कॉपियां

CG News: मूल्यांकन के पहले दिन शुरुआत में शिक्षकों का ब्रीफिंग दी गई इस वजह से कॉपियों को जांचने के बाद दोपहर में शुरू हुआ। पहले दिन कम ही कॉपी जांची गई।

जगदलपुरMar 27, 2025 / 01:18 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच करने 1 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी, 1 अप्रैल को पहुंचेंगी दूसरे खेप की कॉपियां
CG News: शहर के बस्तर हाई स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आयोजित 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच बुधवार को शुरू हो गई। पहले चरण में जिले के सातों ब्लॉक से लगभग 85 हजार कॉपियों जांच के लिए पहुंची हैं। इसके बाद 1 अप्रैल को और कापियां केंद्र तक पहुंचेंगी। स्कूल के प्राचार्य और केंद्र प्रभारी बी. रामकुमार ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों से 1000 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन के लिए लगाई गई है।

CG News: कॉपियों की जांच का काम पूरा करने का लक्ष्य तय

शिक्षक को विषयों की विशेषज्ञता के आधार पर कॉपियों का आवंटन किया जा रहा है। एक शिक्षक एक दिन में 40 कॉपियों की जांच करेंगे। हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कॉपियों की जांच का काम चलेगा। बताया जा रहा है कि इस बार 17 अप्रैल तक कॉपियों की जांच का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
मूल्यांकन के पहले दिन शुरुआत में शिक्षकों का ब्रीफिंग दी गई इस वजह से कॉपियों को जांचने के बाद दोपहर में शुरू हुआ। पहले दिन कम ही कॉपी जांची गई। गुरुवार से मूल्यांकन के काम को गति मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देने और स्कूलों के काम से मुक्त करने का आदेश दिया है। आपातकाल के लिए भी शिक्षकों की सूची बनाने कहा गया है।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: प्रदेशभर में 2500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र, 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू

पोर्टल में मूल्यांकनकर्ताओं के नाम अपलोड

जिले के सभी ब्लॉक से मूल्यांकनकर्ताओं के नाम बोर्ड के पोर्टल पर अलपोड कर दिए गए हैं। जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन में लगाई गई है। शिक्षकों को रोटेशन के आधार पर मूल्यांकन के काम में लगाया जाएगा। इस साल 17 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मूल्यांकन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने के साथ ही अन्य काम होंगे। 1 मई तक 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं।

अब तक नकल का प्रकरण नहीं बना

CG News: बस्तर जिले के सातों ब्लॉक में 10वीं-12वीं की परीक्षा के दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं बना रहा है। 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है तो वहीं 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म होगी। इस साल जिले में 7 उडऩदस्ता दल ब्लॉक स्तर पर 3 दल जिला स्तर पर गठित किए गए थे। दल में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल खुद भी शामिल थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच करने 1 हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटी, 1 अप्रैल को पहुंचेंगी दूसरे खेप की कॉपियां

ट्रेंडिंग वीडियो