CG News: कॉपियों की जांच का काम पूरा करने का लक्ष्य तय
शिक्षक को विषयों की विशेषज्ञता के आधार पर कॉपियों का आवंटन किया जा रहा है। एक
शिक्षक एक दिन में 40 कॉपियों की जांच करेंगे। हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कॉपियों की जांच का काम चलेगा। बताया जा रहा है कि इस बार 17 अप्रैल तक कॉपियों की जांच का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
मूल्यांकन के पहले दिन शुरुआत में शिक्षकों का ब्रीफिंग दी गई इस वजह से कॉपियों को जांचने के बाद दोपहर में शुरू हुआ। पहले दिन कम ही कॉपी जांची गई। गुरुवार से मूल्यांकन के काम को गति मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देने और स्कूलों के काम से मुक्त करने का आदेश दिया है। आपातकाल के लिए भी शिक्षकों की सूची बनाने कहा गया है।
पोर्टल में मूल्यांकनकर्ताओं के नाम अपलोड
जिले के सभी ब्लॉक से मूल्यांकनकर्ताओं के नाम बोर्ड के पोर्टल पर अलपोड कर दिए गए हैं। जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों की
ड्यूटी मूल्यांकन में लगाई गई है। शिक्षकों को रोटेशन के आधार पर मूल्यांकन के काम में लगाया जाएगा। इस साल 17 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मूल्यांकन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने के साथ ही अन्य काम होंगे। 1 मई तक 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं।
अब तक नकल का प्रकरण नहीं बना
CG News: बस्तर जिले के सातों ब्लॉक में 10वीं-12वीं की परीक्षा के दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं बना रहा है। 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है तो वहीं 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म होगी। इस साल जिले में 7 उडऩदस्ता दल ब्लॉक स्तर पर 3 दल जिला स्तर पर गठित किए गए थे। दल में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल खुद भी शामिल थे।