scriptCG Naxal News: जंगल की हकीकत! मुठभेड़ ने ली एक बच्चे की जान, हर तरफ खून के धब्बे-पेड़ गोलियों से छलनी | CG Naxal News: A child lost his life in a Naxalite encounter | Patrika News
जगदलपुर

CG Naxal News: जंगल की हकीकत! मुठभेड़ ने ली एक बच्चे की जान, हर तरफ खून के धब्बे-पेड़ गोलियों से छलनी

CG Naxal News: पत्रिका की टीम जब गांव में पहुंची तो वहां पर सिर्फ खून के धब्बे और पेड़ों पर गोलियों के सैकड़ों निशान दिख रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मदुमपारा की पहाड़ी पर 34 नक्सली जमा थे।

जगदलपुरMar 22, 2025 / 12:57 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: जंगल की हकीकत! मुठभेड़ ने ली एक बच्चे की जान, हर तरफ खून के धब्बे-पेड़ गोलियों से छलनी
CG Naxal News: गुरुवार को गंगालूर के गमफूर गांव से लगे एंट्री के जंगलों में भीषण मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। पत्रिका की टीम शुक्रवार को उस इलाके में पहुंची जहां मुठभेड़ हुई है तो पता चला कि मुठभेड़ में एक निर्दोष बच्चा भी मारा गया है जिसकी उम्र 12 वर्ष थी।

CG Naxal News: मुठभेड़ में मारे गए 25 नक्सली

ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने नक्सली भाई मधु कुंजाम से मिलने आया था इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई और उसके भाई मधु के साथ वह भी गोलियों की चपेट में आ गया। उसका नाम रमलू था। मुठभेड़ के बाद फोर्स उसका भी शव अपने साथ ले गई और मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संया 26 बताई गई जबकि गांव वालों का कहना है कि मुठभेड़ में 25 नक्सली ही मारे गए हैं।
पत्रिका की टीम जब गांव में पहुंची तो वहां पर सिर्फ खून के धब्बे और पेड़ों पर गोलियों के सैकड़ों निशान दिख रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मदुमपारा की पहाड़ी पर 34 नक्सली जमा थे। यहीं बीते तीन दिन से नक्सलियों की मूवमेंट हो रही थी। फोर्स जंगल के रास्ते छिपकर मौके पर पहुंची थी। किसी भी बस्ती से होकर फोर्स नहीं गुजरी इसलिए नक्सलियों को भनक तक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

सुरक्षाबल ने सुबह 6-7 बजे फायरिंग शुरू की दोपहर तक 34 में से 26 को मार गिराया। इलाका कितना दुर्गत है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुंचने के लिए आधा दर्जन नालों और घनघोर जंगल को पार करना पड़ा। मुठभेड़ के बाद से इलाके के आधा दर्जन गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मुठभेड़ के बीच तीन पंचायत के लोग फंसे हुए थे सभी लोग फायरिंग से सहमे हुए हैं।

खाने-पीने के सामान और कपड़े बिखरे

मौके पर नक्सलियों के खाने-पीने के सामान जगह-जगह पर बिखरे हुए हैं। ग्लूकोज के बोतल व अन्य दवाई भी दिखी। साथ ही नक्सलियों के कपड़े और नक्सल पर्चे भी जगह-जगह पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ के बीच ही जब मौका मिला तो आठ नक्सली भाग निकले इनमें से एक पापाराव था।मौके पर नक्सलियों के जूते बिखरे हुए थे।

पापाराव को बचा ले गए नक्सली

CG Naxal News: पत्रिका की टीम को गांव में पता चला कि गंगालूर एरिया कमेटी की कंपनी नंबर 2 से फोर्स की सीधी मुठभेड़ हुई है। दुर्दांत नक्सली पापाराव की मौके पर मौजूदगी थी। मुठभेड़ के बाद पापाराव भाग निकला। ग्रामीण हूंगा ने बताया कि पूरे गांव को फोर्स ने रोक रखा था। सुबह 7 बजे पहली गोली चली। 5 घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही।

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal News: जंगल की हकीकत! मुठभेड़ ने ली एक बच्चे की जान, हर तरफ खून के धब्बे-पेड़ गोलियों से छलनी

ट्रेंडिंग वीडियो