scriptभाजपा पार्षद के ही घर की कट गई बिजली, दफ्तर पहुंचकर अफसरों के सामने छिड़का पेट्रोल | mp news Electricity supply to BJP councillor house was cut off, he reached office and sprayed petrol in front of officers | Patrika News
जबलपुर

भाजपा पार्षद के ही घर की कट गई बिजली, दफ्तर पहुंचकर अफसरों के सामने छिड़का पेट्रोल

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा पार्षद ने बिजली विभाग के दफ्तर के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।

जबलपुरMar 30, 2025 / 02:39 pm

Himanshu Singh

jabalpur news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पाटन नगर परिषद के वार्ड 10 से भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा शनिवार को बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए। यहां पर पार्षद ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत माचिस छीन ली और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
दरअसल, पाटन के सुरैया गांव में 22 मार्च की सुबह 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के बाद वार्ड-10 के पार्षद सत्यम मेहरा ने पाटन के अफसरों को घेरकरउनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराने की बात कही थी। इसी बीच शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। जिसमें कहा गया कि कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर की जगह किसी और से जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की भी मांग की थी।

दफ्तर में नहीं मिले राठौर


इसके बाद शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे पार्षद सत्यम के घर की बिजली काट दी गई। उन्होंने राठौर को फोन लगाया, तो जवाब नहीं दिया। वे स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर कार्यालय के भीतर घुस गए। हालांकि, वहां राठौर नहीं मिले। इसके बाद मेहरा ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। चार घंटे बाद उनके घर की आपूर्ति शुरू हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाटन सम्भाग के अफसर कार्यालय में नहीं रहते। इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पार्षद के ऊपर बकाया था बिल


इस पूरे मामले पर कार्यपालन अभियंता राठौर ने कहा कि पार्षद पर जनवरी तक 25 हजार 141 रुपए बिजली बिल बकाया था। फरवरी में दस हजार रुपए जमा किया गया था। अभी पार्षद पर 15 हजार 420 रुपए का बिल बकाया थआ। मीटर का दोबारा परीक्षण करके बिल में संशोधन किया जाएगा। इसके चलते कनेक्शन काटा गया है। सभी आरोप निराधार हैं।

Hindi News / Jabalpur / भाजपा पार्षद के ही घर की कट गई बिजली, दफ्तर पहुंचकर अफसरों के सामने छिड़का पेट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो