scriptबेखौफ बदमाश: चाकू की नोक पर वकील को लूटा, बाइक में तोड़फोड़ | jabalpur crime : Lawyer robbed at knifepoint, bike vandalized | Patrika News
जबलपुर

बेखौफ बदमाश: चाकू की नोक पर वकील को लूटा, बाइक में तोड़फोड़

jabalpur crime : शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। सरेराह वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

जबलपुरMar 28, 2025 / 12:35 pm

Lalit kostha

jabalpur crime : शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। सरेराह वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार रात बदमाशों ने एक छात्र, अधिवक्ता और ट्रक चालक को चाकू मारकर लूटपाट की। मदनमहल और गढ़ा थाने में केस दर्ज कराया गया है।

पत्रकार गंगा पाठक की खैर नहीं, ‘हमराज’ गिरफ्तार, हर फर्जीवाड़े में बनता था गवाह

मदन महल पुलिस ने बताया कि कुण्डम निवासी राहुल आर्मो (21) जबलपुर के पटेल मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। वह पैरामेडिकल कोर्स में द्वितीय वर्ष का छात्र है। मंगलवार देर रात वह बाइक से छोटी लाइन फाटक की ओर जा रहा था। महानद्दा में तीन बदमाशों ने उसे रोका। उसकी बाइक छीनने लगे। उसने विरोध किया, तो एक बदमाश ने राहुल की जांघ में चाकू मार दिया। दूसरे ने उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स लूटा लिया। उसमें दो हजार रुपए व दस्तावेज रखे थे। घटना की जानकारी राहुल ने रिश्तेदारों को दी। वे उसे अस्पताल ले गए। बुधवार को एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस जांच कर रही है।
jabalpur crime

jabalpur crime : रंगदारी मांगी

मदनमहल में ही दूसरी वारदात हुई। पुलिस ने बताया कि माली मोहल्ला निवासी सुशील निगम (39) अधिवक्ता हैं। वे बुधवार रात शुक्ला नगर गए थे। रात लगभग सवा एक बजे वहां शिव नगर निवासी रवि सोंधिया उर्फ भवानी, सुजल, पीयूष सोनी और हर्ष रजक पहुंचे। चारों ने अधिवक्ता से रंगदारी मांगी और उन्हें अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अधिवक्ता से मारपीट की। उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपए लूट लिए। उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। मदद की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले वहां पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले। पुलिस के अनुसार रवि और सुजल आदतन अपराधी हैं। रवि पर छह और सुजल पर दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
jabalpur crime
Knife attack in Czech Republic

jabalpur crime : चाकू से डराया

गढ़ा पुलिस ने बताया उत्तर प्रदेश लखनऊ निवासी अजय कुमार पाल (32) ट्रक ड्राइवर है। उसका ट्रक खराब हो गया था। बुधवार रात उसने उसे बाइपास के पास एक वर्कशॉप के सामने खड़ा कर दिया। वह खाना खाने गया। रात लगभग साढ़े 11 बजे उसके पीछे दो बदमाश आए। अजय भागा, तो आरोपियों के दो साथी बाइक से पहुंचे। चारों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने उस पर चाकू से दो वार किए। उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे दो हजार रुपए लूट लिए। पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Jabalpur / बेखौफ बदमाश: चाकू की नोक पर वकील को लूटा, बाइक में तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो