गर्मी बढ़ते ही बढ़ी ‘देसी फ्रिज’ की डिमांड, खूब हो रही बिक्री
MP News : वैशाख का महीना लगते ही ‘देशी फ्रिज’ यानि मटका व सुराही की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। इस महीने में इन जलपात्रों के दान को पुण्यदायी मानने और घरों में शीतल जल की व्यवस्था के लिए इनकी पूछ परख बढ़ गई है।
MP News : वैशाख का महीना लगते ही ‘देशी फ्रिज’ यानि मटका व सुराही की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। इस महीने में इन जलपात्रों के दान को पुण्यदायी मानने और घरों में शीतल जल की व्यवस्था के लिए इनकी पूछ परख बढ़ गई है। कुछ लोग वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखने के लिए भी इन्हें खरीद रहे हैं। स्थानीय के साथ ही चंदिया के मटकों की जोरदार मांग है। गढ़ा त्रिपुरी चौक, गोल बाजार सहित अन्य कई इलाकों में मटकों का बाजार गुलजार है।
ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला के अनुसार वास्तु शास्त्र में मिट्टी के घड़े(Benefits of pitcher water) का काफी महत्व बताया गया है। उत्तर दिशा जल के देवता वरुण देव की दिशा होती है, इसीलिए इस दिशा में घड़ा रखने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। वैशाख में मटका, सुराही दान करना पुण्य का कार्य माना जाता है। इसी के चलते भी अनेक लोग इनकी खरीददारी कर रहे हैं।
नल वाले मटके
मटका(Benefits of pitcher water) खरीदने आए बृजेश शर्मा ने कहा कि मटके का पानी कुदरती रूप से ठंडा रहता है। गढ़ा में रमेश चक्रवर्ती का कहना है कि इस साल व्यापार बहुत अच्छा है। नल वाले मटके भी खूब बिक रहे हैं। त्रिपुरी चौक पर मटका बेच रहे व्यापारी ने बताया कि इस बार ग्राहकों की डिमांड पर चंदिया से डिजाइन वाले मटके मंगवाए हैं।