scriptसावधान! निजी जानकारी चुरा रहे आपके फोन में इंस्टाल एप, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट से मांगा जवाब | Apps installed in your phone stealing personal information MP High Court seeks response from Central Government Google and Microsoft PIL on data privacy | Patrika News
जबलपुर

सावधान! निजी जानकारी चुरा रहे आपके फोन में इंस्टाल एप, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट से मांगा जवाब

PIL on Data Privacy : डेटा प्राइवेसी पर लगाई गई जनहित याचिका के मामले पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, गूगल – माइक्रोसॉफ्ट से 4 हफ्तों में दवाब मांगा है। नियामक एजेंसी के गठन की मांग भी उठी।

जबलपुरApr 24, 2025 / 10:42 am

Faiz

PIL on Data Privacy
PIL on Data Privacy : मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में ऐप से निजी जानकारी चुराने की आशंका वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र, गूगल और मोबाइल कंपनी एप्पल के साथ-साथ शाओमी से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। याचिका में कहा, मोबाइल ऐप यूजर की जानकारी किससे साझा कर रहे हैं, इसका पता नहीं चलता। इससे साइबर ठगी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।
चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग, एसटीक्यूसी निदेशालय, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, माइक्रोसॉफ्ट गूगल, एपल व शाओमी को नोटिस जारी किए है।
यह भी पढ़ें- एविएशन सेक्टर में होगा 2 हजार करोड़ का निवेश, सीएम मोहन से मिले जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर

ये रखी मांग

याचिका में ऐप की पूर्व जांच कर मोबाइल यूजर्स के लिए सुरक्षित घोषित करने के लिए सरकार से स्वतंत्र नियामक संस्था बनाने की मांग की है। यह कोडिंग, कार्यप्रणाली जांच कर तय करे कि ऐप कोई व्यक्तिगत जानकारी अनधिकृत रूप से तो नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें- एमपी कैडर के IAS अफसरों के लिए बड़ी खबर, अब इतना बढ़कर मिलेगा DA, आदेश जारी

यह है मामला

अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने याचिका में कोर्ट को बताया, मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करते हैं तो कई परमिशन मांगते हैं। हम परमिशन दे भी देते हैं, पर कई ऐप में कॉन्टैक्ट, फाइल या कैमरा का कोई उपयोग नहीं होता। फिर भी यह इन सभी की परमिशन मांगते हैं। इस तरह से मोबाइल ही निजी जानकारी चोरी करने का यंत्र बन जाता है।

Hindi News / Jabalpur / सावधान! निजी जानकारी चुरा रहे आपके फोन में इंस्टाल एप, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो