भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अप्रेल के दूसरे सप्ताह में तापमान और बढ़ेगा। 8 अप्रेल को हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से बादल छाएंगे। शनिवार को 17 से 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की रतार से उत्तर-पश्चिमी हवा चली। गर्म हवा से दोपहर में तपिश ज्यादा महसूस हुई। रात में उमस रहने लगी है। आर्द्रता 18 फीसदी दर्ज की गई।
2 दिन बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने 8 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है। जिसके प्रभाव से सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया और 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव का असर रहेगा। हवा की औसत गति 16 से 18 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने का अनुमान जताया है।