scriptPithampur: जहरीला कचरा जलने के बाद ग्रामीणों को आई दुर्गंध, महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन | Villagers felt foul smell after burning toxic waste in Pithampur madhya pradesh | Patrika News
इंदौर

Pithampur: जहरीला कचरा जलने के बाद ग्रामीणों को आई दुर्गंध, महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

toxic waste in Pithampur: हाईकोर्ट के आदेश पर भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर के रामकी इंसीनरेटर में जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन माहौल सामान्य रहा, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने काले धुएं और दुर्गंध की शिकायत की है।

इंदौरMar 02, 2025 / 02:56 pm

Akash Dewani

Villagers felt foul smell after burning toxic waste in Pithampur madhya pradesh
toxic waste in Pithampur: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर के रामकी इंसीनेटर में जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले 24 घंटों में 3,240 किलोग्राम कचरा जलाया गया, जिसे लाइम के साथ इंसीनेटर में डाला गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रारंभिक मॉनिटरिंग में उत्सर्जन को मानकों के भीतर बताया है। हालांकि, चिमनी से उठते धुएं और संभावित प्रदूषण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है। विरोध भी शुरू हो गया है, जिसमें महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

पहले दिन माहौल सामान्य, लेकिन ग्रामीणों को आई दुर्गंध

पहले दिन कचरा जलाने के बाद आसपास के गांवों में स्थिति सामान्य रही। तारपुरा और चिराखान में लोग अपने दैनिक कामों में लगे रहे, लेकिन चर्चा का मुख्य विषय यही रहा। कुछ ग्रामीणों ने रात में धुएं और शाम को तेज दुर्गंध महसूस करने की बात कही, हालांकि यह प्रभाव अस्थायी बताया गया।
यह भी पढ़ें

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की प्रक्रिया जारी, संभागायुक्त ने की लोगों से खास अपील

इंसीनेटर में 21 हजार लीटर डीजल की खपत

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के क्षेत्रीय अधिकारी एसएन द्विवेदी ने बताया कि कचरा जलाने के लिए हर घंटे 135 किलोग्राम कचरा और बराबर मात्रा में लाइम इंसीनेटर में डाला जा रहा है। पहले दिन 21,000 लीटर डीजल की खपत हुई। चिमनी से निकलने वाले धुएं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है, और अब तक उत्सर्जन मानक सीमा के भीतर पाया गया है।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस विभाग में होने वाले हैं ट्रांसफर, कभी भी आ सकती है लिस्ट !

विरोध शुरू, बस स्टैंड पर प्रदर्शन

पीथमपुर में विरोध की चिंगारी सुलगने लगी है। शनिवार को कुछ महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और पीथमपुर गौरव दिवस का बहिष्कार किया। विरोध के चलते केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और धार विधायक नीना वर्मा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। वहीं, नगर पालिका के कई पार्षदों ने भी विरोधस्वरूप दूरी बनाए रखी।

पांच महिलाओं पर केस दर्ज

देर शाम बिना अनुमति धरना देने के आरोप में पुलिस ने पांच महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और यह विरोध आगे भी जारी रह सकता है।

Hindi News / Indore / Pithampur: जहरीला कचरा जलने के बाद ग्रामीणों को आई दुर्गंध, महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो