प्रदूषण विभाग की वेबसाइट पर लगातार अपडेट हो रही रिपोर्ट
चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि कचरा के निपटान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित है। गुरुवार से प्रोसेस शुरू कर दी गई थी तो शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से कचरे को जलाना शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर उसका लाइव चल रहा है, जिसे देखा जा सकता है। 72 घंटे में 10 टन कचरा जलेगा। मौके पर रामकी कंपनी और प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक के साथ धार प्रशासन की टीम भी है। प्रदूषण विभाग अपनी वेबसाइट पर लगातार रिपोर्ट अपडेट कर रहा है। जनता से आग्रह है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे और किसी के बहकावे में आकर भ्रमित भी ना हो क्योंकि सब कुछ आपकी आंखों के सामने ही है।दुनिया ने लाइव देखा देखा यूनियन कार्बाइड का कचरा दहन
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा दहन पूरी दुनिया ने लाइव देखा। इसके लिए की गई अलग व्यवस्था के माध्यम से दहन के बाद गैस उत्सर्जन के प्रतिशत को भी लाइव बताया जा रहा है। जो निर्धारित समय में अपडेट किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर एसके द्विवेदी ने बताया, ऑनलाइन सिस्टम के डाटा इन्सीनरेटर परिसर के बाहर स्थित डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे हैं। इन्सीनरेटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।इस तरह प्रदर्शित कर रहे गैस उत्सर्जन डेटा
- नाइट्रोजन के ऑक्साइड 74.75 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
- ऑक्सीजन 14.51 प्रतिशत।
- टोटल ऑर्गेनिक कॉर्बन 12.41 मिलीग्राम / सामान्य घननीटर।
- पर्टिकुलेट मेटर 11.33 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
- कॉर्बन मोनो ऑक्साइड 738 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
- सल्फर डाई ऑक्साइड 5.22 मिलीग्राम / सामान्य घनमीटर।
- कॉर्बन डाई ऑक्साइड 4.7 प्रतिशत।
- हाईड्रोजन फ्लोराइड 0.35 प्रतिशत।