एयरपोर्ट पर रात 10.30 से सुबह 6.30 बजे तक रन-वे सुधार का काम किया जाएगा। यह पहले रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक हो रहा था। सुधार कार्य की अवधि में फ्लाइट संचालन बंद रहेगा। पूर्व में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच फ्लाइट को री-शेड्यूल किया जा चुका है। अब सुबह 6 से सुबह 6.30 बजे और रात 10.30 बजे से रात 12 बजे तक की करीब 13 फ्लाइट का समय 30 मार्च से बदल जाएगा। सुबह 6 बजे लखनऊ रवाना होने वाली फ्लाइट बंद करने से एक फ्लाइट कम हो जाएगी।
ये भी पढें – Flight : एमपी से शिर्डी-वाराणसी के लिए फिर शुरू होगी फ्लाइट!
30 मार्च से लखनऊ का समय
- 6ई 7422 उड़ान इंदौर से दोपहर 3.55 बजे रवाना होकर शाम 5.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
- 6ई 7439 उड़ान लखनऊ से रात 7.40 बजे निकलकर रात 9.35 बजे इंदौर आएगी।
इन फ्लाइट का बदलेगा समय (सुबह 6 से 6.30 बजे)
- -इंदौर-बेंगलूरु
- -इंदौर-जयपुर
- -पुणे-इंदौर
रात 10.30 से 12 बजे
- इंदौर-मुंबई (Indore Mumbai Flight)
- इंदौर-दिल्ली (Indore Delhi Flight)
- इंदौर-पुणे (Indore Pune Flight)
- इंदौर-शारजाह (Indore Sharjah Flight)
- शारजाह-इंदौर (Sharjah Indore Flight)
- दिल्ली-इंदौर ( Delhi Indore Flight)
- मुंबई-इंदौर ( Mumbai Indore Flight)
- जयपुर-इंदौर (Jaipur Indore Flight)
- लखनऊ-इंदौर (Lucknow Indore Flight)
- बेंगलूरु-इंदौर (Bengaluru Indore Flight)
ग्वालियर से अब चार शहरों को जाएगी फ्लाइट
समर शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट चलाने की मंजूरी मिल गई है। अकासा कंपनी की यह फ्लाइट 7 अप्रेल से दोपहर 12.40 बजे ग्वालियर आकर दोपहर 1.20 बजे वापस अहमदाबाद जाएगी। यह समय अभी 30 जून तक के लिए जारी किया गया है। ग्वालियर के लिए अभी तीन शहर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट आ जा रही है। वहीं दो महीने से अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट बंद कर दी गई थी। इसके पीछे कारण यह था कि इस फ्लाइट को यात्री काफी कम मिल रहे थे। ये भी पढें – वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा 2 राज्यों का सफर, जल्द शेड्यूल होगा जारी
वहीं समर शेड्यूल में हैदराबाद की फ्लाइट को मंजूरी नहीं मिली है। पिछले काफी दिनों से बेंगलुरु के यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ एक नई फ्लाइट चलाने को लेकर भी एयरपोर्ट प्रबंधन और कंपनियों द्वारा बातचीत चल रही थी, लेकिन इस समर शेड्यूल में अहमदाबाद की एक ही फ्लाइट बढ़ी है। अहमदाबाद फ्लाइट चलाने को लेकर पत्रिका ने 23 मार्च को खबर अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा अगले महीने होगी शुरू प्रकाशित की थी।
वहीं समर शेड्यूल में हैदराबाद की फ्लाइट को मंजूरी नहीं मिली है। पिछले काफी दिनों से बेंगलुरु के यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ एक नई फ्लाइट चलाने को लेकर भी एयरपोर्ट प्रबंधन और कंपनियों द्वारा बातचीत चल रही थी, लेकिन इस समर शेड्यूल में अहमदाबाद की एक ही फ्लाइट बढ़ी है। अहमदाबाद फ्लाइट चलाने को लेकर पत्रिका ने 23 मार्च को खबर अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा अगले महीने होगी शुरू प्रकाशित की थी।