scriptकरोड़ोें की जमीन के विवाद में किसान की हत्या, दर्जनभर गिरफ्तार | Farmer murdered in land dispute worth crores dozens arrested mp Police | Patrika News
इंदौर

करोड़ोें की जमीन के विवाद में किसान की हत्या, दर्जनभर गिरफ्तार

Indore farmer Murder: इंदौर के कनाडिया क्षेत्र का मामला, बेशकीमती करोड़ों की जमीन पर विवाद, किसान को इतना पीटा कि हो गई मौत, करीब 12 लोगों को किया गिरफ्तार

इंदौरMar 31, 2025 / 07:16 pm

Sanjana Kumar

MP NEWS
Indore Farmer Murder: कनाड़िया क्षेत्र में बेशकीमती जमीन के विवाद में एक किसान (Indore Farmer Murder) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में तथाकथित रसूखदार और परिचित संदेहियों को हिरासत (Dozens Arrested) में लिया है। मामले की जांच टॉवर लोकेशन, पूर्व में हुई शिकायतों और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, मूल विवाद वर्षों से जमीन को लेकर चल रहा है।

गंभीर चोटों के बाद ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

इंदौर (Indore Crime) के कनाड़िया रोड स्थित बड़िया कीमा में खेत में बाबूलाल उर्फ गब्बर परमार (55) का शव मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और गला दबाने के सबूत भी मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट से आई गंभीर चोटों के कारण ब्रेन हेमरेज होने से किसान की मौत की पुष्टि की गई है। घटनाक्रम गुरुवार का बताया जा रहा है, अब सामने आया है।

लोकेशन खंगाल रही पुलिस

एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दर्जनभर संदेहियों को हिरासत में लिया है। इनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। तकनीक की मदद से आरोपियों की लोकेशन खंगाली जा रही है। विवाद के दौरान बाबूलाल के साथ कई लोगों ने मारपीट की है।

जल्द ही गिरफ्त में होंगे आरोपी

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (जोन-2) (MP Police) के अनुसार हत्याकांड में चार मुख्य संदेहियों की पहचान हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के पहले मृतक के साथ परिचित मौजूद थे। कुछ सालों से उनके बीच पुश्तैनी खेत को लेकर विवाद चल रहा था। शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या का खुलासा हुआ है। अब परिचितों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या करोड़ों की जमीन के लिए की गई है। इस जमीन को लेकर कई सालों से कुछ लोगों से बाबूलाल का विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत कई अधिकारियों के पास पहुंच चुकी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Hindi News / Indore / करोड़ोें की जमीन के विवाद में किसान की हत्या, दर्जनभर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो