गंभीर चोटों के बाद ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
इंदौर (Indore Crime) के कनाड़िया रोड स्थित बड़िया कीमा में खेत में बाबूलाल उर्फ गब्बर परमार (55) का शव मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और गला दबाने के सबूत भी मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट से आई गंभीर चोटों के कारण ब्रेन हेमरेज होने से किसान की मौत की पुष्टि की गई है। घटनाक्रम गुरुवार का बताया जा रहा है, अब सामने आया है।
लोकेशन खंगाल रही पुलिस
एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दर्जनभर संदेहियों को हिरासत में लिया है। इनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। तकनीक की मदद से आरोपियों की लोकेशन खंगाली जा रही है। विवाद के दौरान बाबूलाल के साथ कई लोगों ने मारपीट की है।
जल्द ही गिरफ्त में होंगे आरोपी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (जोन-2) (MP Police) के अनुसार हत्याकांड में चार मुख्य संदेहियों की पहचान हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के पहले मृतक के साथ परिचित मौजूद थे। कुछ सालों से उनके बीच पुश्तैनी खेत को लेकर विवाद चल रहा था। शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या का खुलासा हुआ है। अब परिचितों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या करोड़ों की जमीन के लिए की गई है। इस जमीन को लेकर कई सालों से कुछ लोगों से बाबूलाल का विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत कई अधिकारियों के पास पहुंच चुकी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।