scriptKYC अपडेट के नाम पर रिटायर्ड प्रोफेसर से 7.39 लाख की धोखाधड़ी | Retired professor cheated of Rs 7.39 lakh in the name of KYC update | Patrika News
इंदौर

KYC अपडेट के नाम पर रिटायर्ड प्रोफेसर से 7.39 लाख की धोखाधड़ी

Indore News : इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर से लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई।

इंदौरMar 30, 2025 / 01:08 pm

Avantika Pandey

Kyc Update Scam

Kyc Update Scam

Indore News : इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर से लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। ठग ने बैंक कर्मचारी बन उनसे बात की। बैंक खाते की केवायसी अपडेट के बहाने मोबाइल को एपीके की मदद से हैक कर लिया। प्रोफेसर कुछ समझ पाते इतने में ठग ने विभिन्न खातों से लाखों रुपए उड़ा दिए।
ये भी पढें – आर्मी अफसर ने महिला कांस्टेबल से किया दुष्कर्म, अब समझौते का डाल रहा है दबाव

बैंककर्मी बन ठगी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, 85 वर्षीय रामेश्वर नाथ की शिकायत पर शुक्रवार को अज्ञात ठग पर धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया, वे सागर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। 5 फरवरी को अज्ञात नंबर से कई मिस्ड कॉल आए। बाद में उक्त नंबर से वाट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। कॉल उठाया तो कॉल करने वाले की स्क्रीन ब्लैक दिखने लगी। उसने परिचय दिया कि वह सपना संगीता स्थित एक्सिस बैंक शाखा से बात कर रहा है।
ये भी पढें – फर्जी बैंक गारंटी से बांट दिए शराब के ठेके, 7 पर FIR दर्ज

APK फाइल से धोखाधड़ी

कॉल पर बात करने वाले ने फरियादी और उनकी पत्नी का नाम लिया और ज्वाइंट सेविंग खाता होने की पुष्टि की। कर्मचारी के रूप में बात करने वाला ठग कहने लगा कि आपके खाते की केवायसी अपडेट होना बाकी है। केवायसी ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी। आप सीनियर सिटीजन हैं, इसलिए आपको बैंक शाखा आने की जरूरत नहीं है। यह कहते हुए आरोपी ने वाट्सऐप पर एपीके फाइल भेजी। उक्त फाइल को उसने डाउनलोड कराया। बाद में तीन क्रेडिट कार्ड और खाते से 7.39 लाख की धोखाधड़ी कर निकाली गई। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है।

Hindi News / Indore / KYC अपडेट के नाम पर रिटायर्ड प्रोफेसर से 7.39 लाख की धोखाधड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो