scriptअब बिना माता-पिता की सहमति के बच्चे नहीं जा सकेंगे हॉस्टल से बाहर | Now children will not able to go out of hostel without consent of their parents | Patrika News
इंदौर

अब बिना माता-पिता की सहमति के बच्चे नहीं जा सकेंगे हॉस्टल से बाहर

MP News : विवि इस बार से अपने हॉस्टल नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। डीएवीवी के हॉस्टल्स में रहने वाले विद्यार्थियों को अब बाहर जाने पर माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।

इंदौरApr 08, 2025 / 10:42 am

Avantika Pandey

MP News
MP News : इंदौर के डीएवीवी(DAVV) के हॉस्टल्स में रहने वाले विद्यार्थियों को अब बाहर जाने पर माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। अभिभावकों के लिखित आवेदन के बाद ही हॉस्टल से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। विवि इस बार से अपने हॉस्टल नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है।
ये भी पढें – गर्ल्स हॉस्टल की नाबालिग छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप

इस वजह से बनाए गए नए नियम

हॉस्टल प्रबंधन को कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि विद्यार्थी कई दिनों तक हॉस्टल से गायब रहते हैं और दोस्तों के फ्लैट्स या अन्य स्थानों पर रुकते हैं। विद्यार्थी इसके लिए ग्रुप स्टडी या अन्य शैक्षणिक कार्यों का हवाला देते हैं, लेकिन इसकी जानकारी उनके माता-पिता को नहीं होती। नए नियमों के अनुसार, यदि कोई छात्र या छात्रा हॉस्टल से एक दिन से ज्यादा समय के लिए बाहर जाना चाहता है, तो उसे न केवल माता-पिता की सहमति लेनी होगी, बल्कि विशेष फॉर्म भी भरना होगा। इस फॉर्म में उसे उस स्थान की जानकारी देनी होगी, जहां वह जा रहा है। साथ ही वहां का संपर्क नंबर भी दर्ज करना होगा।
ये भी पढें – बॉयज हॉस्टल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

नए सत्र से लागू होंगे नियम

अब तक विवि में केवल हॉस्टल रजिस्टर में एंट्री कर विद्यार्थी बाहर जा सकते थे, लेकिन यह प्रक्रिया एक दिन से ज्यादा की अनुपस्थिति के लिए पर्याप्त नहीं मानी जा रही थी। चीफ वार्डन डॉ. जीएल प्रजापति ने बताया, यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह सत्र 2025-26 से लागू होगा। कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई के निर्देशों पर नियमों में संशोधन किया जा रहा है, ताकि अभिभावकों को भी जानकारी रहे कि उनका बच्चा कहां है।

Hindi News / Indore / अब बिना माता-पिता की सहमति के बच्चे नहीं जा सकेंगे हॉस्टल से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो