scriptएमपी की छात्रा का KBC में कमाल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पहुंची प्रियल, ऐसे पूरा किया पिता का सपना | MP student Priyal Porwal wonders in KBC Sunstone student reach Kaun Banega Crorepati fulfill her father dream | Patrika News
इंदौर

एमपी की छात्रा का KBC में कमाल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पहुंची प्रियल, ऐसे पूरा किया पिता का सपना

Kaun Banega Crorepati : प्रियल लंबे समय से कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचने के परीश्रम कर रही थी। कई बार कोशिश के बाद आखिरकार वे इस प्रतिष्ठित मंच तक पहुंच गईं।

इंदौरMar 18, 2025 / 03:30 pm

Faiz

Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati : अपने सपने साकार करने की इच्छा तो हर कोई रखता है। इसके लिए कई युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन वो चुनिंदा लोग ही होतें, सफलता जिनके हाथ लगती है। लेकिन सनस्टोन द्वारा पॉवर्ड सेज इंदौर में फाइनल ईयर बीसीए की छात्रा, 21 साल की प्रियल पोरवाल ने मिनटों में अपने और अपने परिवार का भाग्य बदल दिया। दरअसल, मूल रूप से मध्य प्रदेश के रतलाम में रहने वाली प्रियल पोरवाल ने हालही में अपनी प्रतिभा के दम पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर पहुंचकर अपने और अपने पिता के सपने को साकार कर दिया।
प्रियल लंबे समय से कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचने के परीश्रम कर रही थी। कई बार कोशिश के बाद आखिरकार वे इस प्रतिष्ठित मंच तक पहुंच गईं। वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में आने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिस्पर्धी हैं। साथ ही उन्होंने अपने पिता के 25 साल पुराने सपने को भी साकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- एमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

क्‍लब एक्टिविटीज से बढ़ा आत्‍मविश्‍वास

इस यात्रा के दौरान सनस्टोन सेज इंदौर में हैड ऑफ डिपार्टमेन्ट- टेक्नोलॉजी, अर्पिता तिवारी, प्रियल की मेंटर रहीं। शुरूआत में वे इस तरह के बड़े प्लेटफॉर्म्स पर आने से हिचकिचाती थीं। हालांकि, अर्पिता ने उन्हें विभिन्न क्लब एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और इस तरह उनकी मदद से धीरे-धीरे प्रियल का आत्मविश्वास बढ़ता गया ने लगा। इस अनुभव ने उन्हें केबीसी जैसे विशाल एवं भव्य मंच के लिए तैयार किया।
संयोग से उनका एपिसोड 4 मार्च को शूट किया गया, जब उनके पिता का जन्मदिन था। ऐसे में, इस भावनात्मक स्पर्श ने इस अनुभव को और भी यादगार बना दिया। हालांकि, वे बड़ी राशि नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके पिता की आंखों में दिख रही खुशी और गौरव की भावना अपने आप में अमूल्य है।

KBC तक का सफर अद्भुत

प्रियल पोरवाल ने अपने उत्साह के बारे में बताते हुए कहा- ‘केबीसी के मंच तक पहुंचना अपने आप में अद्भुत अनुभव है। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि, मैं अपने पिता के सपने को साकार कर सकूंगी। मेरी शैक्षणिक यात्रा के दौरान सनस्टोन से मिले सहयोग ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।’
यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, सिर्फ 24 घंटे में 450 लोगों को काटा

प्रियल का आत्मविश्वास बढ़ा

Kaun Banega Crorepati
इस अवसर पर खुशी व्यक्त करत् हुए अर्पिता तिवारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘अपनी हिचकिचाहट से बाहर निकल कर जिस तरह से प्रियल आत्मविश्वास के साथ केबीसी के मंच तक पहुंची, ये देखकर बहुत अच्छा लगता है। बीते समय में वे न सिर्फ एकेडमिक रूप से विकसित हुई, बल्कि उन्होंने एक्स्ट्रा करिक्यूलर एक्टिविटीज़ में भी शानदार परफॉर्म किया है। मुझे उनकी यात्रा पर गर्व है।’

मजबूत इरादे क्षमता को दर्शाती है

सनस्टोन के सह-संस्थापक एवं सीईओ आशीष मुंजाल ने गर्व के साथ कहा, ‘हमें प्रियल पर गर्व है। उनकी कहानी सपनों और मजबूत इरादे की क्षमता को दर्शाती है। सनस्टोन में हम हमेशा से अपने छात्रों को बड़े सपने देखने और बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित करते हैं।’ प्रियल की यात्रा छोटे नगरों के बहुत-से छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है, जिन्होंने साबित कर दिया है कि यदि आप जुनून के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपके सपनों को साकार होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

Hindi News / Indore / एमपी की छात्रा का KBC में कमाल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पहुंची प्रियल, ऐसे पूरा किया पिता का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो