script‘बेटू तुम खुश रहना…’ ऐसा मैसेज भेजकर बॉयफ्रेंड ने दे दी जान | mp news You stay happy I am leaving your life boyfriend killed himself after sending such message | Patrika News
इंदौर

‘बेटू तुम खुश रहना…’ ऐसा मैसेज भेजकर बॉयफ्रेंड ने दे दी जान

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से परेशान होकर सुसाइड कर लिया।

इंदौरApr 03, 2025 / 05:13 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में एक फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड के पहले बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज भी भेजा था। बताया जा रहा है कि वह पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में था।

गर्लफ्रेंड को मैसेज लिखा और दे दी जान


पूरा मामला परदेशीपुरा इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर 25 वर्षीय मोहित बैरवा फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि तुम खुश रहना बेटा, मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रहा हूं। इधर, परिवार कहना है कि वह लोग पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन लड़की एमवाय अस्पताल के किसी डॉक्टर से बात करने लगी तो दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर मोहित ने फांसी लगा ली।

दोस्तों ने घर जाकर देखा तो फंदे पर लटकी मिली लाश


दोस्तों के द्वारा मोहित को कई बार फोन किया जा रहा था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इसके रात को दोस्त उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि मोहित का शव फंदे पर लटका हुआ था।
बता दें कि, मोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसी की कमाई से घर का खर्च चलता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Indore / ‘बेटू तुम खुश रहना…’ ऐसा मैसेज भेजकर बॉयफ्रेंड ने दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो