इन जिलों का इतना हिस्सा होगा शामिल
मेट्रोपॉलिटन रीजन में इंदौर का 100 फीसदी, उज्जैन 45 प्रतिशत, देवास का 29.72 प्रतिशत, धार का 7.04 प्रतिशत और शाजापुर का 0.54 प्रतिशत की जमीन आएगी। जिससे लगभग 50 लाख की आबादी को बड़ा फायदा पहुंचेगा।
ये लोग बैठक में शामिल थे
बैठक में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, देवास विधायक गायत्री राजे, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, कमिश्नर दीपक सिंह, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया,कमिश्नर संजय गुप्ता, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।