scriptगर्लफ्रेंड ही निकली मास्टरमाइंड, चोरी की, फिर खुद ही कराई FIR | Girlfriend Theft CCTV theft Case Fake Police Complaint Case Live in partner nikli chor | Patrika News
इंदौर

गर्लफ्रेंड ही निकली मास्टरमाइंड, चोरी की, फिर खुद ही कराई FIR

Girlfriend theft: एमपी बर्खास्त आरक्षक जीजा के साथ रची थी चोरी की साजिश, चोरी करने के बाद थाने पहुंची, कर दी चोरी की शिकायत, पुलिस को उलझाया, जानें कैसे खुला राज…

इंदौरMar 24, 2025 / 10:00 am

Sanjana Kumar

Girlfriend Theft

Girlfriend Theft


Girlfriend theft: गर्ल फ्रेंड (Girlfriend) और लिव इन में रहने वाली पार्टनर ने पहले जीजा और साथी से डेढ़ करोड़ की चोरी कराई। महज 2 मिनट 16 सेकंड में चार बैग में रुपए, सोने-चांदी के जेवरात चोरी करवाकर वह पुलिस में शिकायत (Fake Police Complaint Case) करने पहुंच गई। पुलिस ने 1000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज (CCTV Theft Case) देखे तो राज खुल गया। लिव-इन पार्टनर शिवाली जादौन (Live in relationship crime) , बर्खास्त पुलिस कॉन्स्टेबल जीजा हीरा थापा और पिंटू तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

13 मार्च को हुई थी चोरी

13 मार्च को पलासिया में शुभ-लाभ प्राइम टाउनशिप में चोरी हुई थी। शिवाली ने पुलिस को बताया था, सुबह 6.30 बजे बेटे को स्कूल छोडऩे गई, लौटी तो फ्लैट से 4 बैग चोरी हो गए। 3 बैग लिव-इन पार्टनर अंकुश कुमार की नकदी और दस्तावेज तो चौथे बैग में सोने-चांदी के जेवर थे।


पार्टनर से था मतभेद, इसलिए रची साजिश

डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया, सीसीटीवी में बुर्का पहने दो लोग नीली स्कूटर पर बैग ले जाते दिखे। उन्होंने कैमरों पर स्प्रे कर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। संदेह तब हुआ, जब पता चला घर की चाबी डोर मैट के नीचे छिपाई थी। 1000 से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखी तो शिवाली के जीजा हीरा थापा की कार संदिग्ध दिखी। बंगाली चौराहे पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी और जेवर बरामद किए।
बताते हैं, शिवाली और अंकुश में मतभेद चल रहे थे। हीरा अंकुश के सैलून में काम करता था। उसने शिवाली के साथ मिलकर अंकुश के रुपए हड़पने की साजिश रची। कुछ दिन पहले दोनों ने अंकुश पर अस्पताल में हमला भी कराया था।

Hindi News / Indore / गर्लफ्रेंड ही निकली मास्टरमाइंड, चोरी की, फिर खुद ही कराई FIR

ट्रेंडिंग वीडियो