scriptएमपी में सालों से जमे ‘पटवारियों’ के बदलेंगे क्षेत्र, SDM को आदेश जारी | Areas of 'Patwaris' changed in MP , recommendations will not work | Patrika News
इंदौर

एमपी में सालों से जमे ‘पटवारियों’ के बदलेंगे क्षेत्र, SDM को आदेश जारी

MP News: सभी एसडीएम को आदेश दिया कि वे अपनी-अपनी तहसील के पटवारियों की सूची तैयार कर एनआइसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से हलकों (कार्य क्षेत्र) में रेंडमाइजेशन से बदलाव करें।

इंदौरApr 08, 2025 / 11:53 am

Astha Awasthi

Areas of 'Patwaris'

Areas of ‘Patwaris’

MP News: एमपी के इंदौर शहर में पटवारियों की मोनोपॉली खत्म होने वाली है। वर्षों से एक ही जगह जमे पटवारियों की सुशासन संवाद केंद्र में सैकड़ों शिकायतें मिली हैं। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने एनआइसी के सॉफ्टवेयर से तहसीलवार रेंडमाइजेशन पद्धति से क्षेत्र बदलने के निर्देश दिए हैं। पटवारियों के तबादले का ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है।

पटवारियों को दिए जाएंगे नए हलके

नामांतरण व सीमांकन के प्रकरणों की हकीकत जानने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशासन संवाद केंद्र खोला है, जिसमें आवेदकों को फोन लगाकर फीडबैक लिया जा रहा है। कई लोगों ने रिश्वत मांगने का खुलासा भी किया। इस पर सिंह ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को आदेश दिया कि वे अपनी-अपनी तहसील के पटवारियों की सूची तैयार कर एनआइसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से हलकों (कार्य क्षेत्र) में रेंडमाइजेशन से बदलाव करें।
सभी पटवारियों को नए हलके दिए जाएंगे। सभी को शुक्रवार तक बदलाव कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी व रोशन राय मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’

समग्र आइडी की ई-केवायसी पर फोकस

बैठक में सिंह ने समग्र आइडी की ई-केवायसी कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में इस कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालयों पर ई-ऑफिस प्रणाली स्थापित करने को भी कहा है।

Hindi News / Indore / एमपी में सालों से जमे ‘पटवारियों’ के बदलेंगे क्षेत्र, SDM को आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो