scriptएमपी में बदले सोने-चांदी के रेट, जानें 10 ग्राम की कीमत | 24 Carat Gold Rate in Madhya Pradesh | Patrika News
इंदौर

एमपी में बदले सोने-चांदी के रेट, जानें 10 ग्राम की कीमत

Gold Silver Rate 4 March 2025 : सोना चांदी आज सस्ता हुआ या मंहगा, जानें आपके शहर में क्या चल रहे है रेट

इंदौरMar 04, 2025 / 01:23 pm

Astha Awasthi

24 Carat Gold Rate

24 Carat Gold Rate

Gold Silver Rate 4 March 2025: अगर आपके घर में शादी है या किसी फंक्शन में देन के लिए आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। मध्यप्रदेश में सोने के रेट में परिवर्तन हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव तेज रहने के साथ वायदा कारोबार में आई तेजी से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी के दाम तेजी है। आज इंदौर शहर में सोने के रेट की बात करें तो 690 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1000 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोने के रेट 87, 430 रुपए रुपए ट्रेंड कर रहे है।
वहीं 4 मार्च को 22 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो 80,250 ,24 कैरेट का भाव 87,530 और 18 ग्राम सोने का रेट 65,660 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट 98,000 रुपए चल रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

बीते दिन सोना और चांदी के भाव

कॉमेक्स पर सोना 2874 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 31.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 95600 व टंच 95650 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 87450 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 95550 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1125 रुपए प्रति नग रही।
रतलाम सराफा में सोना कैडबरी 87,200, स्टैंडर्ड 87,400, जेवराती 85,500, रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 96,300, टंच 96,500 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 1020 रुपए।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है।
अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

Hindi News / Indore / एमपी में बदले सोने-चांदी के रेट, जानें 10 ग्राम की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो