scriptLeo Weekly Horoscope 13 To 19 April: आर्टिस्ट हैं तो ये समय आपका है, इस वीक मिलेगी सफलता | Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April Saptahik Rashifal Singh Rashi you will try to increase income know success or not | Patrika News
राशिफल

Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April: आर्टिस्ट हैं तो ये समय आपका है, इस वीक मिलेगी सफलता

Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April : सिंह राशि वालों के लिए रविवार से शुरू हो रहा सप्ताह कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें सिंह साप्ताहिक राशिफल 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 (Saptahik Rashifal Singh Rashi)

भारतApr 15, 2025 / 10:29 am

Pravin Pandey

Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April

Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April Saptahik Rashifal Singh Rashi: साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अप्रैल 2025

Saptahik Rashifal Singh Rashi: सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार शुक्र मार्गी और सूर्य गोचर का अगले 7 दिन बड़ा असर रहेगा। इस सप्ताह सिंह राशि वाले आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे, जानें सफलता मिलेगी या नहीं (Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April )


सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 13 से 19 अप्रैल के सप्ताह में धन-संपदा को लेकर काफी विचारशील रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। अपनी आय बढ़ाने के प्रयासों पर काम करेंगे।
संतान को करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह विशेष रूप से शुभ है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। गुरुवार से शनिवार के मध्य कोई रूका हुआ कार्य फिर शुरू हो सकता है।

सहकर्मियों पर अधिक विश्वास करना ठीक नहीं है। संभव हो तो अपनी बातें उनसे साझा न करें। कार्यक्षेत्र में तनाव और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र मार्गी होने से सिंह राशि वाले लोगों की दिल खोलकर मदद करेंगे। इस समय अपनी बातों से काफी लोगों को प्रभावित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः

Libra Weekly Horoscope 13 To 19 April: नए सप्ताह में मिलेंगी कई खुशखबरी, शुक्र और सूर्य की मिलेगी कृपा

कानूनी मामलों में लापरवाही न करें। आकास्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं सूर्य गोचर के बाद नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है। महत्वपूर्ण कार्यों से यात्रा हो सकती है। उच्च तकनीक का प्रयोग सीख सकते हैं। विदेश में काम करने के योग बन रहे हैं।


सिंह साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Leo Weekly Horoscope Family Life)

सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में पारिवारिक जीवन बहुत ही अच्छा रहेगा। प्रेम विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। सभी कार्यों को योजना बनाकर करेंगे।

नए सप्ताह में अपनी इच्छाओं को किसी पर न थोपें। यदि किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं तो सावधानी रखें। किसी सार्वजनिक स्थल पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। कठोर भाषा का प्रयोग न करें।
ये भी पढ़ेंः

Pisces Weekly Horoscope 13 To 19 April: अपनी गुप्त बाते न शेयर करें, जानें मीन राशि वालों पर शुक्र और सूर्य गोचर का असर


स्वास्थ्य राशिफल (Leo Weekly Horoscope Health)

रक्तचाप के रोगियों को कुछ समस्या हो सकती है। त्वचा में एलर्जी जैसी समस्या होने की भी आशंका है। बहते जल में नारियल और जौ बहाना लाभकारी होगा। शुक्र मार्गी होने से स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। सूर्य गोचर के बाद बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।
लकी नंबरः 5
लकी कलरः सुनहरा
आराध्यः श्री विष्णु नारायण

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Leo Weekly Horoscope 13 To 19 April: आर्टिस्ट हैं तो ये समय आपका है, इस वीक मिलेगी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो