सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 13 से 19 अप्रैल के सप्ताह में धन-संपदा को लेकर काफी विचारशील रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। अपनी आय बढ़ाने के प्रयासों पर काम करेंगे।सहकर्मियों पर अधिक विश्वास करना ठीक नहीं है। संभव हो तो अपनी बातें उनसे साझा न करें। कार्यक्षेत्र में तनाव और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र मार्गी होने से सिंह राशि वाले लोगों की दिल खोलकर मदद करेंगे। इस समय अपनी बातों से काफी लोगों को प्रभावित करेंगे।
कानूनी मामलों में लापरवाही न करें। आकास्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं सूर्य गोचर के बाद नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है। महत्वपूर्ण कार्यों से यात्रा हो सकती है। उच्च तकनीक का प्रयोग सीख सकते हैं। विदेश में काम करने के योग बन रहे हैं।
सिंह साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Leo Weekly Horoscope Family Life)
सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में पारिवारिक जीवन बहुत ही अच्छा रहेगा। प्रेम विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। सभी कार्यों को योजना बनाकर करेंगे।नए सप्ताह में अपनी इच्छाओं को किसी पर न थोपें। यदि किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं तो सावधानी रखें। किसी सार्वजनिक स्थल पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। कठोर भाषा का प्रयोग न करें।
स्वास्थ्य राशिफल (Leo Weekly Horoscope Health)
रक्तचाप के रोगियों को कुछ समस्या हो सकती है। त्वचा में एलर्जी जैसी समस्या होने की भी आशंका है। बहते जल में नारियल और जौ बहाना लाभकारी होगा। शुक्र मार्गी होने से स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। सूर्य गोचर के बाद बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।लकी कलरः सुनहरा
आराध्यः श्री विष्णु नारायण