Hardoi Crime Case: हरदोई में दहेज की बर्बर मांग का घिनौना चेहरा: पति ने पत्नी की चोटी काटी, वीडियो वायरल
Hardoi Dowry: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी की चोटी काट दी। यह शर्मनाक घटना सांडी कस्बे की है। पति ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पत्नी से मारपीट की और बाल काट डाले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सांडी कस्बे में महिला के साथ हैवानियत, पति ने साथियों संग घर में घुसकर की मारपीट, बाल काटने का वीडियो हुआ वायरल
Hardoi Dowry Case: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी की चोटी बांके (धारदार हथियार) से काट दी। यह शर्मनाक घटना सांडी कस्बे के मोहल्ला सरामुल्लागंज की है, जहां आरोपी पति अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पति द्वारा पत्नी की चोटी काटे जाने की घटना कैद है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और पुलिस भी हरकत में आ गई है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उनकी बेटी की शादी कुछ वर्ष पहले मोहल्ले के ही युवक से हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायतें भी पहले दी जा चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात, आरोपी पति अपने तीन साथियों के साथ पीड़िता के मायके स्थित घर में जबरन घुस गया। घर में घुसते ही उसने पहले पत्नी को पीटा और फिर बाके से उसकी चोटी काट दी। परिवार वाले कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में पीड़िता रोती-बिलखती नजर आ रही है, और आरोपी द्वारा बाल काटने की क्रूरता स्पष्ट देखी जा सकती है। वीडियो वायरल होते ही यह मामला हरदोई से लेकर लखनऊ तक सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। समर्थ नारी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा वर्षा ने कहा कि कई संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
साण्डी थाना पुलिस को पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने IPC की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 452 (घर में घुसकर हमला), और 506 (धमकी) के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है, “मामला बेहद गंभीर है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और यदि वीडियो की पुष्टि होती है तो धारा 354 (महिला की मर्यादा का हनन) भी जोड़ी जा सकती है।”
घटना को लेकर महिला आयोग और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महिला आयोग की सदस्य ने कहा, “यह घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि कानून व्यवस्था की पोल भी खोलती है। हम पीड़िता से संपर्क में हैं और जल्द ही जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब करेंगे।”