scriptएमपी में 9, 10 ,11 मार्च को यू-टर्न लेगा वेदर, ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ दिखाएगा असर | Weather will take a U-turn in MP on 9, 10, 11 March, Western disturbance will show its effect | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में 9, 10 ,11 मार्च को यू-टर्न लेगा वेदर, ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ दिखाएगा असर

MP Weather Update: होली पर मौसम में बदलाव आएगा। 9, 10 ,11 मार्च को 18 जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है।

ग्वालियरMar 09, 2025 / 10:56 am

Astha Awasthi

Western disturbance

Western disturbance

MP Weather Update: एमपी के लगभग सभी जिलों में मौसम बदलने लगा है। जम्मू-कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से बर्फबारी का दौर जा रही है। इसके गुजर जाने के बाद हवा का रुख उत्तर से हो रहा है। यह हवा अपने साथ ठंडक लेकर आ रही है। ठंडक के कारण गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। होली पर मौसम में बदलाव आएगा।
9, 10 ,11 मार्च को 18 जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है। 9 मार्च यानि आज नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके सक्रिय होने पर हवा का रुख राजस्थान से हो जाएगा, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

मौसम में घुली ठंडक

शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे रात में सर्दी का अहसास रहा। सुबह सर्द हवा चलने से सर्दी का अहसास हुआ। जैसे-जैसे दिन गुजरा, तापमान में बढोतरी दर्ज की गई, दिन में धूप की चुभन बढ़ गई, लेकिन गर्मी का अहसास नहीं हुआ। सूर्य अस्त होने के बाद मौसम में ठंडक आ गई। अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि, रात में हल्की ठंडक का एहसास बना रह सकता है। अभी दो-तीन दिन तक तामपान में कुछ बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में कोई भी विशेष मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। इसके कारण हवा का रुख अभी पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में 9, 10 ,11 मार्च को यू-टर्न लेगा वेदर, ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ दिखाएगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो