scriptएमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते धराया RI, लोकायुक्त टीम का बड़ा एक्शन | RI caught taking bribe case 30 thousand in gwalior MP Lokayukta team action | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते धराया RI, लोकायुक्त टीम का बड़ा एक्शन

Bribe Case : एमपी में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।

ग्वालियरApr 23, 2025 / 10:02 am

Faiz

Bribe Case
Bribe Case : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद लगभग हर रोज प्रदेश के किसी न किसी सरकारी दफ्तर में कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां लोकायुक्त टीम ने एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है।
आपको बता दें कि, उत्तरप्रदेश के फरीदाबाद में रहने वाले प्रवीण सिंह ने दमोह के अंतर्गत आने वाले ग्राम ददोरी में 42 बीघा जमीन खरीदी थी। जिस पर बदामी कुशवाह और शिव प्रताप कुशवाह ने कब्जा कर रखा था। जमीन की नाप के बाद तहसील घाटीगांव के मोहना वृत्त में पदस्थ राजस्व निरीक्षक दिलीप नगर ने कब्जा मुक्त कराने के एवज में 50 हजार रिश्वत की डिमांड की थी। दोनों में 35 हजार रिश्वत देने पर सौदा तय हुआ, जिसमें से राजस्व निरीक्षक ने 5 हजार पहले ही ले लिए थे।
यह भी पढ़ें- एमपी में गर्मी का तांडव, आज घरों से न निकलें इन जिलों के लोग, 45 पार जा सकता है तापमान

घेराबंदी कर दबोचा

मामले की शिकायत ने प्रवीण ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद टीम ने मंगलवार को आरोपी राजस्व निरीक्षक दिलीप नगर को उसके निवास बेलदार का पुरा काला सैयद रोड गिरवाई पर शिकायतकर्ता से 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। इधर, पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरआई के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते धराया RI, लोकायुक्त टीम का बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो