कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में वरिष्ठ जिला पंजीयक ने दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा गया। करीब डेढ़ घंटा चली बैठक में गाइडलाइन के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बाजार भाव को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन तय की गई है।
1 लाख स्क्वायर मीटर से घटाकर 70 हजार की
- नियोटेरिक हाउसिंग इंडिया ने वार्ड 60 की लोकेशन पर आपत्ति की। 2024-25 में गाइडलाइन 30 हजार स्क्वायर मीटर थी, अब इसे 1 लाख स्क्वायर मीटर किया गया। 333 फीसदी की बढ़ोतरी उचित नहीं। इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए 70 हजार स्क्वायर मीटर गाइडलाइन की गई है।
- राजेश शर्मा ने वार्ड क्रमांक 1 में तिघरा रोड लोकेशन की गाइडलाइन नहीं दी गई है। वार्ड 59 में बाराघाटा रोड के अंदर की लोकेशन नहीं है। इसके लिए बरा रोड लोकेशन बनाई गई।
- ग्राम गंगापुर में गाइडलाइन 3000 स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 10 हजार स्क्वायर मीटर की गई है। विभाग ने मत दिया कि 293 में से 150 दस्तावेज उच्च दर पर हुए हैं। यहां पर व्यवसायिक गतिविधि भी बढ़ी है। इस आपत्ति को अमान्य किया।
- वार्ड क्रमांक 60 के डोंगरपुर में गाइडलाइन दर 25 हजार व 40 हजार स्क्वायर मीटर किया जाना उचित बताया। तीनों लोगों की आपत्तियां अमान्य की।
- कुलैथ में 75 हजार स्क्वायर मीटर गाइडलाइन तय की गई है। यहां पर 90 में से 35 दस्तावेज उच्च कीमत पर हुए है। तीन लोगों की आपूत्ति अमान्य की।
- शंकरपुर में 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार गाइडलाइन की गई है।
- बरोआ नूराबाद रोड पर आवासीय10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार स्क्वायर मीटर की गई है।
अर्बन क्षेत्र में इस तरह से बढ़ाई गई गाइड लाइन
क्षेत्र1-10 फीसदी 11-20 फी. 21-30 फी. 31-40 फी. 41-50 फी 50-100 फी 100-200 फी 200फी
ग्वालियर-1 8 20 54 60 120 123 14 4
ग्वालियर-2 12 46 62 67 66 82 11 0
डबरा 23 104 109 29 12 12 00 00
भितरवार 36 11 1 00 00 00 00 00
योग 79 181 226 156 198 207 25 4
(शहर की क्षेत्र की लोकेशन जिसमें बढोतरी की गई है। 389 लोकेशन पर बढ़ोतरी नहीं की गई है।)
शहरी क्षेत्र की संपत्ति में बढ़ोतरी
क्षेत्र – बढ़ोतरी ग्वालियर वृत्त-1 35.5 फीसदी
ग्वालियर वृत्त-2 34.13
डबरा – 23.48 फीसदी
भितरवार 2.62 फीसदी
(चारों वृत्त में 23.9 फीसदी बढ़ोतरी आ रही है।)
ग्रामीण क्षेत्र में दर वृद्धि
क्षेत्र – बढ़ोतरी
ग्वालियर वृत-1 23.06 फीसदीग्वालियर वृत्त-2 38.12 फीसदी
डबरा – 8.6 फीसदी
भितरवार -13.8 फीसदी
(औसतन बढ़ोतरी 20.8 फीसदी)