scriptIND vs NZ Final : फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार | Champions Trophy final between India and New Zealand | Patrika News
ग्वालियर

IND vs NZ Final : फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार

यह रविवार फिर खास है। इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच(IND vs NZ Final) है। इस दिन दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। ग्वालियराइट्स ने भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए खास तैयारियां की हैं।

ग्वालियरMar 09, 2025 / 10:22 am

Avantika Pandey

IND vs NZ Final

IND vs NZ Final

IND vs NZ Final : यह रविवार फिर खास है। इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच(IND vs NZ Final) है। इस दिन दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। ग्वालियराइट्स ने भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए खास तैयारियां की हैं। मैच के लिए शहर के होटलों आदि जगहों पर बिग स्क्रीन लगाई जा रही है, वहीं मल्टीप्लेक्स में भी मैच के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढें – यहां रविवार की छुट्टी हुई कैंसिल, कर्मचारियों को करना होगा काम

मल्टीप्लेक्स में टिकट के दाम

मल्टीप्लेक्स के मैनेजर मथुरा प्रसाद शर्मा ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे से शुरू होने वाले मैच को बिग स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 300 रुपए तक के टिकट रखे गए हैं और अभी तक 70 टिकट बुक हो चुके हैं। क्रिकेट मैच दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होगा।
ये भी पढें – Holi 2025 : होली पर चढ़ा सियासी रंग, मार्केट में आई मोदी पिचकारी

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

दो बार की पूर्व चैंपियन भारत और न्यूजीलैंड(IND vs NZ Final) के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल(Champions Trophy final) खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास 2013 के बाद फिर चैंपियन बनने का शानदार मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत व न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में 140 करोड़ देशवासियों की यही प्रार्थना है कि टीम इंडिया आखिरी बाधा पार करे और चैंपियन का ताज पहने।

Hindi News / Gwalior / IND vs NZ Final : फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो