scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 4 दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस रहेंगे बंद | Public Holiday: Good news! 4 days public holiday announced, schools, colleges, offices will remain closed | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Public Holiday: खुशखबरी! 4 दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस रहेंगे बंद

Public Holiday: 13, 14 और 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। इस दौरान प्रदेश के स्कूल, कॉलेज से लेकर सरकारीऔर प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे। वहीं, 15 मार्च को रविवार होने की वजह से भी अवकाश मिलेगा।

ग्रेटर नोएडाMar 11, 2025 / 12:50 pm

Aman Pandey

Public Holiday, 13 March, 14 march, 16 March, holi holiday, School holidays, Holi 2025 Date,Holi 2025 Holidays,Holi ki chutti, bank holiday, bank holidays, office holiday, patrika news, school closed, school holiday
Public Holiday: होली को लेकर 3 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 17 दिसंबर 2024 को जारी कैलेंडर के मुताबिक, 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च (शुक्रवार) को होली की वजह से सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कहीं-कहीं शनिवार को भी होली मनाई जाएगी। इस वजह से 15 मार्च को भी अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन निर्बंधित अवकाश होगा। यह अवकाश हर सरकारी कर्मचारी को दिया जाता है। शर्त यह होती है कि अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को साल भर में लेने की अनुमति होती है। अगर कर्मचारी इस छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं तो यह तीसरा अवकाश उन्हें निर्बंधित अवकाश के रूप में लेना पड़ेग। 16 मार्च को रविवार है। इसकी कारण सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

क्यों मनाई जाती है होली

होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। इसका इतिहास भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद से जुड़ा है। होलिका दहन इस कथा को याद दिलाता है कि जब हिरण्यकशिपु की बहन होलिका ने प्रह्लाद को जलाने की कोशिश की थी, तब वह खुद ही आग में जल गई थी। इसके अलावा, होली को राधा-कृष्ण के प्रेम और वसंत ऋतु के आगमन के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

Hindi News / Greater Noida / Public Holiday: खुशखबरी! 4 दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो