scriptपहलगाम हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन | Patrika News
गोरखपुर

पहलगाम हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन

केंद्र सरकार के कड़े कूटनीतिक कदमों और आतंकवाद को निरंतर पल्लवित व पोषित करने के कारण नापाक पाकिस्तान संपूर्ण विश्व में अब पूरी तरह से अलग-थलक पड़ गया है। भारत, पाकिस्तान समेत सम्पूर्ण विश्व में भारत विरोधी किसी भी ढांचे को पूरी तरह से समाप्त करने में सक्षम है।

गोरखपुरApr 25, 2025 / 08:41 pm

anoop shukla

गोरखपुर आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर जिहादी आतंकवाद और पापी पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इसी क्रम गोरखपुर शास्त्री चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर आक्रोश रैली निकालते हुए गणेश चौराहे तक गए जहां पर उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
यह भी पढ़ें

Pahalgam Attack: सहारनपुर से ढूंड-ढूंडकर निकाले गए 12 पाकिस्तानी नागरिक

POK मिलाया जाए भारत में : राजेश

विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में घटना से मर्माहत लोगों ने आक्रोशित स्वर में जिहादी आतंकवाद व पापी पाकिस्तान की काफिरो फोबिया से ग्रसित मानसिकता का समूल नाश करने का संकल्प व्यक्त किया। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ा कर पुन: भारत में मिलाया जाए।कश्मीरी लोगों की समृद्धि पर्यटन पर आधारित है और इस घटना के माध्यम से उसके पर्यटन उद्योग को समाप्त कर घाटी को दिवालिया घोषित करने जो षड्यंत्र रचे गए हैं, वे सफल नहीं होंगे।

देश की संप्रभुता तथा हिंदू समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती

प्रांत सहमंत्री सगुण श्रीवास्तव एवं प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि पहलगाम की घटना सिर्फ एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं बल्कि, देश की संप्रभुता तथा हिंदू समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। अब सीमा पार की लड़ाई तो सरकार ने लड़नी शुरू कर दी है और देश को विश्वास है कि उसके अपेक्षित परिणाम भी शीघ्र देखने को मिलेंगे किंतु, अंदर के युद्ध के लिए सम्पूर्ण हिंदू समाज व राष्ट्रवादी शक्तियों को एकजुटता के साथ तैयार रहना होगा।

आस्तीन के सांप बाहर निकाले जाएं

उन्होंने कहा कि स्थानीय सहयोग व समर्थन के बिना कोई आतंकी इस प्रकार की घटना को नहीं कर सकता। ऐसे में हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने आसपास पल रहे आस्तीन में सांपों को अविलंब बाहर निकाल कर देश के सुरक्षा बलों के हाथ मजबूत करें और स्वयं के साथ देश को भी सुरक्षित बनाएं।

“पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय”

विरोध प्रदर्शन में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय” “आतंकवाद समाप्त करो” “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाते हुए शहर के बुद्धिजीवियों व सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है।

इन्होंने किया संबोधित

कार्यक्रम में प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, पूर्व महापौर सत्या पांडे, प्रांत मातृशक्ति सह संयोजीका माया गुप्ता, रागिनी श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री शीतल ने किया।
रैली का नेतृत्व महानगर संगठन मंत्री सोमेश ने किया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष प्रांत उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र, अंजना, विभाग संयोजक विनोद, जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप, जिला मंत्री संजीत, जिला मंत्री उत्तरी अनूप, स्वीटी, मधु, देवेश, अमिता गुप्ता ,रागिनी, विनोद शुक्ल, पूजा, सुनीता, संगीता, मुक्ता श्वेता, देवी लाल, मनोज राहुल पाण्डेय, अभिषेक, सूर्या, दीपक, रंजीत, राहुल गुप्ता, मनीष, दिव्य प्रताप, विशाल कुमार, राजू लुहारूका, शशिकांत, मुकेश, अमरदीप, प्रतीक, समेत भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / पहलगाम हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन

ट्रेंडिंग वीडियो