अमृत कला वीथिका में प्रदर्शित की गई थीं पेंटिंग्स
ये कलाकृतियां पिछले माह ललित कला एवं संगीत विभाग द्वारा अमृता कला वीथिका में आयोजित “अंतर्देशीय” कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई थी जिसमें अवलोकन के दौरान इन पांचों विद्यार्थियों की पेंटिंग दोनों को बेहद पसंद आई। डॉ रणविजय दुबे ने कहा कि ललित कला एवं संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं में कला सृजन की अदभुत प्रतिभा है बस गोरखपुर के बुद्धिजीवी लोगों को इनकी कला को पहचान देने की जरूरत है ।
प्रो. अनुभूति दूबे, गोरखपुर विश्वविद्यालय
प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने कहा कि मैं और मेरे पति कला के बहुत प्रेमी है कलाकृतियां इंसान को सुकून देती हैं कलाकृतियों के विक्रय से कलाकार और उत्साहित होंगे तथा आगे और भी अच्छी पेंटिंग सृजित करेंगे । ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उषा सिंह ने उन दोनों की इस पुनीत कार्य की सराहना की और विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए डॉक्टर रणविजय दुबे तथा प्रोफेसर अनुभूति दुबे को धन्यवाद दिया। विभाग के शिक्षक डॉक्टर गौरी शंकर चौहान, डॉक्टर प्रदीप साहनी, तथा डॉक्टर प्रदीप राजोरिया ने पांचों विद्यार्थियों को बधाई दिया ।