पत्नी पर संदेह करने लगा पति, चौदह माह की बेटी को नहीं माना अपना खून
जानकारी के मुताबिक एम्स थानाक्षेत्र के दरगहिया के रहने वाले आरोपित युवक की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही वह पत्नी पर संदेह करने लगा और कोई न कोई बहाना लेकर मारपीट करता रहता। बुधवार को भी किसी बात पर दंपति के बीच मारपीट हुई। पत्नी पिटाई से त्रस्त होकर थाने पहुंच गई। उसने खुद के साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी। पारिवारिक मामला होने की वजह से पुलिस ने पति को घरवालों के साथ बुलाया। पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी इसी बीच पति फिर पत्नी पर इल्ज़ाम लगाने लगा, और सीधे बोल दिया कि उसकी बच्ची उसकी बेटी नहीं है।
पंचायत से इत्मीनान से उठा और सड़क पर लाकर मासूम को पटका
इधर पंचायत हो रही थी इसी बीच आरोपी पति उठा और बच्ची को दादी की गोद में ले जाने के बहाने पत्नी की गोद से उठा लिया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक वह थाने के बाहर मेन सड़क पर आकर बेटी को उठाकर सड़क पर पटक दिया। यह घटना देख पहले तो लोग सहम गए लेकिन पुलिस और नागरिक दौड़ कर आरोपित को पकड़ लिया और बच्ची को एम्स लेकर गए। वहां से चिकित्सकों द्वारा रेफर करने के बाद स्वजन निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित हिरासत में है। लेकिन अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत करने आई महिला से प्रार्थना पत्र मांगा गया है।