scriptनहीं ये मेरी बच्ची नहीं है… पिता ने चौदह माह की बेटी को सड़क पर पटका, जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है मासूम | No, this is not my child… Father threw his daughter on the road, the innocent child is struggling for life | Patrika News
गोरखपुर

नहीं ये मेरी बच्ची नहीं है… पिता ने चौदह माह की बेटी को सड़क पर पटका, जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है मासूम

गोरखपुर में थाने में पंचायत के दौरान एक अजीब वाकया हो गया। यहां पारिवारिक कलह से जूझ रहे पति और पत्नी को थाने समझौते के किए बुलाया कर दिया था। लेकिन उसी बीच एक ऐसी घटना हो गई जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया।

गोरखपुरApr 09, 2025 / 11:51 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है, यहां पंचायत के दौरान एक पिता ने एम्स थाने के अंदर से मासूम बच्ची को लेकर सड़क पर पटक दिया। उसके सिर की दो हड्डिया टूट गई है। पैडलेगंज के एक निजी हास्पिटल के आई में भर्ती है। डॉक्टर उसकी जिंदगी बचाने के लिए संघर्षरत हैं।बुधवार को घर में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी शिकायत करने थाने पहुंची थी। पुलिस के बुलाने पर पति नाराज हो गया। बच्ची को खिलाने के बहाने पत्नी के गोद से लिया और सड़क पर लाकर पटक दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

गजब की शादी: नीले ड्रम का भय या फिर कुछ और, पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई

पत्नी पर संदेह करने लगा पति, चौदह माह की बेटी को नहीं माना अपना खून

जानकारी के मुताबिक एम्स थानाक्षेत्र के दरगहिया के रहने वाले आरोपित युवक की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही वह पत्नी पर संदेह करने लगा और कोई न कोई बहाना लेकर मारपीट करता रहता। बुधवार को भी किसी बात पर दंपति के बीच मारपीट हुई। पत्नी पिटाई से त्रस्त होकर थाने पहुंच गई। उसने खुद के साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी। पारिवारिक मामला होने की वजह से पुलिस ने पति को घरवालों के साथ बुलाया। पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी इसी बीच पति फिर पत्नी पर इल्ज़ाम लगाने लगा, और सीधे बोल दिया कि उसकी बच्ची उसकी बेटी नहीं है।

पंचायत से इत्मीनान से उठा और सड़क पर लाकर मासूम को पटका

इधर पंचायत हो रही थी इसी बीच आरोपी पति उठा और बच्ची को दादी की गोद में ले जाने के बहाने पत्नी की गोद से उठा लिया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक वह थाने के बाहर मेन सड़क पर आकर बेटी को उठाकर सड़क पर पटक दिया। यह घटना देख पहले तो लोग सहम गए लेकिन पुलिस और नागरिक दौड़ कर आरोपित को पकड़ लिया और बच्ची को एम्स लेकर गए। वहां से चिकित्सकों द्वारा रेफर करने के बाद स्वजन निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित हिरासत में है। लेकिन अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत करने आई महिला से प्रार्थना पत्र मांगा गया है।

Hindi News / Gorakhpur / नहीं ये मेरी बच्ची नहीं है… पिता ने चौदह माह की बेटी को सड़क पर पटका, जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है मासूम

ट्रेंडिंग वीडियो