scriptगोरखपुर में मनचला दे रहा है एसिड फेंकने की धमकी, निजी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर का परिवार सहमा | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में मनचला दे रहा है एसिड फेंकने की धमकी, निजी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर का परिवार सहमा

गोरखपुर में जहां एक ओर बड़े माफिया लगातार पुलिसिया कारवाई से अंडर ग्राउंड हो गए हैं वहीं मनचले कभी कभी सिर उठा ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कैंट थाने में आया है जिसमें एक प्राइवेट बैंककर्मी महिला को शादी न करने पर एसिड फेंकने की धमकी दी जा रहेंगे।

गोरखपुरApr 10, 2025 / 10:00 pm

anoop shukla

गोरखपुर शहर के एक निजी बैंक में कार्यरत युवती के साथ छेड़खानी का मामला आया है। युवक पर आरोपी है कि वह बात न करने पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस ने महाराजगंज के पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव घुघली बुजुर्ग निवासी शशांक कृष्ण त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर नियुक्त है।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, अपने साथ दो दोस्तों को भी ले गया, गांव वालों ने रस्सी से बांध बाल काटे

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ शहर के एक मोहल्ले में रहते हैं। उनकी पुत्री शहर में एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बुधवार को बेटी के साथ पिता कैंट थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर और बताया कि पिछले एक साल से शशांक कृष्ण त्रिपाठी बेटी को परेशान कर रहा है।

आरोपी क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में पीड़िता से किया था संपर्क

पिता ने बताया कि आरोपी बैंक में क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में बीते वर्ष में युवती से संपर्क किया था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया, बार बार फोन काल करना, आते जाते पीछा करना, बात न करने पर परिवार को मारने की धमकी देना हद तो तब हो गई जब पीड़िता की फोटो एडिट का अश्लील बना दिया और वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि 25 मार्च को पुत्री बैंक में कार्य कर रही थी। वह लगातार कॉल कर रहा था। बाद में रिसीव करने पर उसने पुत्री को बात न करने पर चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर शादी तय हुई तो तुम्हारे साथ परिवार को भी जान से मार दूंगा।धमकी के बाद परिवार के लोग सहमे हुए हैं। इधर, पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी युवक ने परिवार का चैन छीन लिया है। परिवार का प्रत्येक सदस्य डरा सहमा जी रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मनचला दे रहा है एसिड फेंकने की धमकी, निजी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर का परिवार सहमा

ट्रेंडिंग वीडियो