जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ शहर के एक मोहल्ले में रहते हैं। उनकी पुत्री शहर में एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बुधवार को बेटी के साथ पिता कैंट थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर और बताया कि पिछले एक साल से शशांक कृष्ण त्रिपाठी बेटी को परेशान कर रहा है।
आरोपी क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में पीड़िता से किया था संपर्क
पिता ने बताया कि आरोपी बैंक में क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में बीते वर्ष में युवती से संपर्क किया था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया, बार बार फोन काल करना, आते जाते पीछा करना, बात न करने पर परिवार को मारने की धमकी देना हद तो तब हो गई जब पीड़िता की फोटो एडिट का अश्लील बना दिया और वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि 25 मार्च को पुत्री बैंक में कार्य कर रही थी। वह लगातार कॉल कर रहा था। बाद में रिसीव करने पर उसने पुत्री को बात न करने पर चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर शादी तय हुई तो तुम्हारे साथ परिवार को भी जान से मार दूंगा।धमकी के बाद परिवार के लोग सहमे हुए हैं। इधर, पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी युवक ने परिवार का चैन छीन लिया है। परिवार का प्रत्येक सदस्य डरा सहमा जी रहा है।