scriptगोरखपुर का वांटेड ठग गिरफ्तार…130 लोगों से किया 80 लाख की ठगी, तरीका सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर का वांटेड ठग गिरफ्तार…130 लोगों से किया 80 लाख की ठगी, तरीका सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गैंग लोगों को फर्जी वीजा, फर्जी टिकट देकर रकम ऐंठ लेता था।गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पीपीगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके दो साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।

गोरखपुरApr 13, 2025 / 08:20 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक ठग के कारनामे ने कइयों की नींद उड़ा दी। मामला कबूतरबाजी से संबंधित है, जिसमें कइयों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा और टिकट दे दिया गया, एयरपोर्ट पहुंचने पर जब फर्जीवाड़े का खुलासा होता तब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास होता था। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तब केस दर्ज हुआ और दस हजार का इनाम घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में 50 हजार की रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, दो दरोगा और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

दस हजार का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पीपीगंज पुलिस ने शुक्रवार रात जंगल कौड़िया से कबूतरबाजी गैंग के एक मास्टरमाइंड को धर दबोचा। 10 हजार के इनामी अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपित ने विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 130 लोगों से 80 लाख रुपये की ठगी की थी। दोपहर बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

फर्जी वीजा, पासपोर्ट, टिकट देकर किया गुमराह

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने ‘शीतल ट्रेनिंग एंड ट्रेड स्टेट सेंटर नाम से चिलुआताल थाना के जंगल कौड़िया में ऑफिस खोल रखा था। इसमें लोगों को पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठे जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित ठगी का था। 42 पीड़ितों ने एकजुट होकर पीपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दो बैंक अकाउंट में जमा होते थे रुपए

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि इस गिरोह का सरगना गगहा के हरिखोरा गांव में रहने वाला अभयनाथ मौर्य है इसे लोग सौरभ पांडेय नाम से जानते थे। जालसाज रुपये को दो बैंक खातों में जमा कराते थे। पीड़ितों का आरोप था कि हर व्यक्ति से करीब 65 हजार रुपये वसूले गए थे। इस मामले आरोपित बनाए गए निकेतन त्रिपाठी और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस पहले ही जेल भेजवा चुकी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर का वांटेड ठग गिरफ्तार…130 लोगों से किया 80 लाख की ठगी, तरीका सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली

ट्रेंडिंग वीडियो