scriptगोरखपुर में शुरू हुआ “दस्तक अभियान”, घर-घर जाकर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में शुरू हुआ “दस्तक अभियान”, घर-घर जाकर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब अधिकारी लगातार अपने कार्यक्षेत्र में मोबाइल रह रहे हैं। इसी बीच दस अप्रैल से दस्तक अभियान भी शुरू हो गया। जिसमें हेल्थ विभाग के कर्मचारी हर घर जाकर बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे।

गोरखपुरApr 10, 2025 / 10:20 pm

anoop shukla

गोरखपुर में 10 अप्रैल से दस्तक अभियान का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO डाक्टर राजेश कुमार झा ने किया। यह अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दस्तक देंगी और बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ बुखार,टी.बी., कुष्ट, फाइलेरिया आदि से संभावित मरीजों की लिस्टिंग करेगी।
यह भी पढ़ें

मऊ के चिकित्सक ने विदेश में लहराया परचम

सफल रहा है दस्तक अभियान, तीन वर्षों में नहीं मिले इंसेफेलाइटिस के मरीज

जिले में हर साल चल रहे इस अभियान के कारण वर्ष 2021 से लेकर अब तक जापानी इंसेफ्लाइटिस से कोई भी मौत नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO ने कांति पांडे, हीरालाल और चंद्रिका को फाइलेरिया से प्रबंधन के लिए किट भी उपलब्ध कराया। पी.एच.सी पर उपस्थिति आशा बहनों से संचारी रोग अभियान तथा उनके कार्य संबंधित दायित्व के संबंध में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वार्ता किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. चौधरी ,डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी के.एन. बरनवाल तथा अर्बन कोऑपरेटिव सुरेश चौहान के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में शुरू हुआ “दस्तक अभियान”, घर-घर जाकर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो