अभी भी GRP के सर्विलांस पर है 400 मोबाइल
SP ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल मिले हैं, उनमें स्थानीय लोगों के साथ बिहार, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं हरियाणा आदि जगहों के लोग शामिल हैं। उन्हें बुलाकर उनका मोबाइल प्रदान किया गया। अभी भी लगभग 400 मोबाइल की तलाश चल रही है। सर्विलांस एवं जीआरपी के थानों व चौकी की पुलिस ने कई दिनों की मेहनत के बाद बरामद किया है। चोरी किए मोबाइल पाते ही चोर उसे स्विच ऑफ कर देते हैं। इसके नाते लगातार उसे ट्रैकिंग पर रखा जाता है और जैसे ही मोबाइल का उपयोग किया जाता है, वह पकड़ में आ जाता है।
SP के हाथों गायब मोबाइल पाते ही खिले चेहरे
मोबाइल फोन ट्रैक होने के बाद जीआपी की टीम लगभग 100 से अधिक स्थानों पर गई। वहां से मोबाइल लेकर गोरखपुर लौटी। वेरीफिकेशन करने के बाद लोगों को सूचना दी गई। उसके बाद मोबाइल उन्हें वापस कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बरामद हुए अधिकतर मोबाइल की कीमत 40 से 50 हजार रुपये है। SP जीआरपी संदीप कुमार मीना ने जब लोगों को मोबाइल प्रदान किया तो धारकों को काफी खुशी मिली। कस्टमर अप्लीकेशन फार्म के जरिए मोबाइल का उपयोग करने वाले की पूरी जानकारी ली जाती है। जीआरपी सर्विलांस सेल के प्रभारी सुनील कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, संतोष कुमार व अनीश यादव मोबाइल बरामद करने वाली टीम में शामिल रहे।