Gonda News: डीएम ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान समीक्षा में अविवादित वरासत, धारा 24, कुर्रा बटवारा, भूमि पैमाइश, दाखिल खारिज, राजस्व के विभिन्न मामलों में बयान, आइजीआरएस, फार्मर रजिस्ट्री, चकरोड खाली कराना, भूमाफियाओं की रिपोर्ट देना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।
अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब
डीएम नेहा शर्मा ने लेखपालों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि संतोषजनक जवाब समय से नहीं आता है। तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जाए। लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को चेतावनी गलत रिपोर्टिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित ग्रामों के लेखपालों से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि जनता दर्शन के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान समय से करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई। तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।