Gonda News: डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले के कई तहसीलों में इस कार्य की प्रगति बेहद धीमी है। सदर तहसील के 280, करनैलगंज के 169, तरबगंज के 227 और मनकापुर तहसील के 194 ग्रामों में अब तक 50 प्रतिशत से भी कम कार्य हुआ है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
10 मार्च तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम, अन्यथा बड़ी कार्रवाई
डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि 10 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न करने वाले कर्मचारियों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं – डीएम
डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिक योजनाओं में लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से संबंधित विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना होगा कि 10 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा होता है या और कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।