Gonda News:
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव बैजलपुर में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले तरुण पांडे 52 वर्ष बतौर सब इंस्पेक्टर बनारस एसटीएफ में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज में रहते थे। उनके आत्महत्या की खबर गांव पर पहुंचते ही परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यह घटना रविवार के शाम की बात बताई जा रही है।
जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस, आत्महत्या की अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई
प्रयागराज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।
सूचना मिलते ही माता-पिता हुए बदहवास
वाराणसी यूनिट में तैनात एसटीएफ तरुण पांडे के माता-पिता गांव पर रहते हैं। यह दर्दनाक घटना सुनकर वह बदहवास हो गए। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। तरुण पांडेय 52 वर्ष पत्नी और बेटे के साथ प्रयागराज में रहते थे। बैजलपुर में उनके पिता ओमप्रकाश पांडेय और माता रहती हैं। घर पर गांव और आसपास के लोगों की भीड़ जुटी है। एक होनहार के चले जाने से हर किसी की आंखें नम है। तरुण के एक बेटा और एक बेटी है। Shravasti: बहराइच में गोली मारकर भागने वाला श्रावस्ती में हुआ दुर्घटना का शिकार भेजा गया जेल, तमंचा कारतूस बाइक बरामद
आज पैतृक आवास पर लाया जाएगा शव, रात में ही गांव से कई लोग प्रयागराज के लिए हुए रवाना
तरुण पांडे ने बीते एक मार्च को उन्होंने बेटी की शादी की थी। पिता ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि तरुण एसटीएफ की वाराणसी यूनिट में तैनात थे। इसके आगे वह कुछ भी नहीं बोल पाए और फफक पड़े। तरुण के निधन से गांव में शोक की लहर है। फिलहाल गांव के कई लोग प्रयागराज रवाना हो गए हैं। आज उनका शव गांव पर लाया जाएगा। घर पर गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं।