scriptघूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा | Ghazipur Inspector arrested red handed while taking bribe, caught by anti corruption team | Patrika News
गाजीपुर

घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरोगा पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

गाजीपुरApr 08, 2025 / 11:16 pm

Krishna Rai

Ghazipur news: गाजीपुर के रेवतीपुर थाने में तैनात दरोगा लल्लन यादव पर आरोप है कि उसने 28 फरवरी को एक मारपीट मामले में चार्जशीट लगाने के लिए 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी। पीड़ित ने जब रिश्वत देने से मना किया तो उसने गलत रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी। इसके बाद, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने शिकायतकर्ता के माध्यम से दरोगा को थाने के पास स्थित एक बाटी चोखा की दुकान पर बुलाया और जैसे ही उसने रिश्वत ली, उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
आरोपी दरोगा लल्लन यादव देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का निवासी है। उसने 1991 में सिपाही के पद पर पुलिस विभाग में कदम रखा था और 2024 में प्रमोशन के बाद दरोगा बना। जुलाई 2024 में उसकी पहली पोस्टिंग रेवतीपुर थाने पर हुई थी।
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Ghazipur / घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो