पुलिस-प्रशासन की तानाशाही है: नंदकिशोर गुर्जर
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है, “यह पुलिस-प्रशासन की तानाशाही है। श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। हम इस अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना देंगे।” इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु लगातार विधायक और कलश यात्रा निकाल रही महिलाओं पर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे। इस पुष्प वर्षा में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दिए।
फिलहाल, इस घटना को लेकर आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सभी श्रद्धालुओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए अन्य पुलिस बल को भी लोनी इलाके में तैनात किया गया है।