script49 रुपए में करोड़पति.. गजानंद, रेड्डी अन्ना जैसे कई ऐप में लग रहा लाखों का दांव, पकड़ने में पुलिस नाकाम | IPL Online Satta: Lakhs of rupees are being bet on many apps like Gajanand, Reddy Anna | Patrika News
गरियाबंद

49 रुपए में करोड़पति.. गजानंद, रेड्डी अन्ना जैसे कई ऐप में लग रहा लाखों का दांव, पकड़ने में पुलिस नाकाम

IPL Online Satta: आईपीएल के रोमांच के बीच सट्टेबाजी का धंधा भी जोरो-शोरों से चल रहा है। गजानंद, रेड्डी अन्ना जैसे कई ऐप है जो 49 रुपए में करोड़पति बनने का सपना दिखा रहे हैं…

गरियाबंदApr 06, 2025 / 12:20 pm

चंदू निर्मलकर

IPL Online Satta 2025: आईपीएल पर रोजाना चल रहा लाखों रुपए का हाइटेक सट्टा..
IPL Online Satta: आईपीएल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जगह-जगह क्रिकेट प्रेमियों का जमवाड़ा और आईपीएल की चर्चा है। इन सबके बीच शहर के भीतर और बाहर जिले के कई इलाकों में सटोरिए अब सक्रिय हैं। हर मैच पर दांव लग रहे हैं। रोज हजारों से लाखों रुपए इधर-उधर होने का अनुमान है। सटोरियों की मौज इसलिए भी है क्योंकि सट्टे का सारा कारोबार अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो चुका है।

IPL Online Satta: सट्टा कारोबार गली-मोहल्लों तक

सीबीआई जांच के दायरे में आए महादेव ऐप के अलावा रेड्डी अन्ना और गजानंद जैसे कई और ऐप भी मार्केट में आ चुके हैं। ऐसे पहले चिन्हित जगहों पर चलने वाला सट्टा कारोबार अब गली-मोहल्लों तक फैल चुका है। सारे दांव मोबाइल पर लग रहे हैं और पुलिस यूं ही किसी के हाथ से मोबाइल नहीं छीन सकती। यही वो कारण है, जिसके चलते सटोरिए आईपीएल में बेखौफ सट्टा लगाकर मौज कर रहे हैं। शहर के अलावा गांवों में भी लोग सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए आईडी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

IPL Online Satta 2025: आईपीएल पर रोजाना चल रहा लाखों रुपए का हाइटेक सट्टा..

यह प्लेटफॉर्म लोगों को वॉट्सऐप पर आईडी बनाने का लिंक भेजता है। फिर लोग लिंक में पैसे डिपॉलिट कर दांव लगाते हैं। आईडी का उपयोग करने वाले कुछ लोगों से पत्रिका ने बात की, तो उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म की आईडी बेहद सेफ है। जब आईडी में पैसे बढ़ जाते हैं तो लोग वॉट्सऐप से ही पैसे विड्रॉल करने की डिमांड करते है। इसमें शहर से गांव तक हजारों की संख्या में लोग जुड़े हैं। हर दिन मैच शुरू होने से पहले ही आईडी एक्टिव हो जाती है।
गरियाबंद एएसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। जैसे ही कोई इनपुट मिलता है, कार्रवाई करेंगे।

‘गजानंद’ के सटोरिए से 5 पासबुक और 8 चेकबुक जब्त

पुलिस ने गजानंद ऐप के जरिए आईपीएल सट्टा खिलाने के मामले में 20 साल के आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरतार किया है। उसके पास से 4 मोबाइल फोन, 3,400 रुपए मिले। 5 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 8 एटीएम और हिसाब-किताब वाली 6 डायरी भी जब्त की गई है। बताते हैं कि साइबर टीम ने आरोपी को घर में दबिश देकर रंगेहाथों पकड़ा। धारा 4(क), जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उसे रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
तिल्दा-नेवरा के टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि क्राइम वाले आए थे। उन्होंने ही कार्रवाई की है। आगे जांच जारी है। मैं ड्यूटी पर रायपुर में था।

सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि क्राइम ब्रांच वालों ने कार्रवाई की है। उन्होंने ही पूछताछ भी की है। मैं वीआईपी ड्यूटी में था। क्राइम ब्रांच वालों से चर्चा करता हूं। यह जांच का विषय है।

Hindi News / Gariaband / 49 रुपए में करोड़पति.. गजानंद, रेड्डी अन्ना जैसे कई ऐप में लग रहा लाखों का दांव, पकड़ने में पुलिस नाकाम

ट्रेंडिंग वीडियो