scriptCG News: राजिम में भगवान के ठीक 5 करोड़ में बनेगी भक्त की मूर्ति, शुरू हुई तैयारी | CG News: Statue of a devotee right in front of God in Rajim, 5 crores will be spent | Patrika News
गरियाबंद

CG News: राजिम में भगवान के ठीक 5 करोड़ में बनेगी भक्त की मूर्ति, शुरू हुई तैयारी

CG News: भगवान राजीव लोचन के ठीक सामने 5 करोड़ रुपए से भक्त माता राजिम की आदमकद प्रतिमा बनाई जाएगी। इसे बनाने में 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे..

गरियाबंदApr 06, 2025 / 01:55 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: गरियाबंद जिले के राजिम में महानदी के घाट पर भगवान राजीव लोचन के ठीक सामने भक्त माता राजिम की आदमकद प्रतिमा बनने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 जनवरी को राजिम प्रवास के दौरान इसकी घोषणा की थी। इसके तहत 5 करोड़ रुपए से माता राजिम की कांस्य मूर्ति बनाई जाएगी।

CG News: विधायक ने किया निरीक्षण

शनिवार को विधायक रोहित साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसीलदार, सीएमओ आदि के साथ प्रतिमा के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि इस स्थल को केवल एक प्रतिमा के रूप में नहीं, बल्कि प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। ऐसे में मूर्ति बनाने के साथ आसपास के इलाके को भी उसी हिसाब से डेवलप किया जाए।
यह भी पढ़ें

CG News: बिना एटीएम और ऑनलाइन लेनदेन के बुजुर्ग के खाते से 17 लाख पार, जानकर पुलिस भी हुई हैरान, अपराध दर्ज

गौरतलब है कि राजिम भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा के निर्माण में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का महत्वपूर्ण योगदान है। संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू और उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के आग्रह पर ही विधायक रोहित साहू स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभापति भारत यादव, पार्षद नरोत्तम सिंह, तुषार कदम, सुरेश पटेल, लोकनाथ साहू, राजेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

रोहित ने जतमई मंदिर के लिए 15 लाख दिए

नवरात्र पर विधायक रोहित साहू मां जतमई देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां के दर्शन किए। क्षेत्र की सुख-समृद्धि मांगी। मंदिर के प्रचार-प्रसार और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस दौरान उन्होंने 15 लाख रुपए की घोषणा की। यह राशि ज्योति कक्ष भवन के सामने टीना शेड के निर्माण में उपयोग होगी। इस दौरान करण सिंह ठाकुर, नारद राम ध्रुव, किशन कंडरा, लोमेश कंवर, महेंद्र ध्रुव समेत आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Gariaband / CG News: राजिम में भगवान के ठीक 5 करोड़ में बनेगी भक्त की मूर्ति, शुरू हुई तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो