CG News: विधायक ने किया निरीक्षण
शनिवार को विधायक रोहित साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसीलदार, सीएमओ आदि के साथ प्रतिमा के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि इस स्थल को केवल एक प्रतिमा के रूप में नहीं, बल्कि प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। ऐसे में मूर्ति बनाने के साथ आसपास के इलाके को भी उसी हिसाब से डेवलप किया जाए। गौरतलब है कि राजिम भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा के निर्माण में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का महत्वपूर्ण योगदान है। संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू और उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के आग्रह पर ही विधायक रोहित साहू स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभापति भारत यादव, पार्षद नरोत्तम सिंह, तुषार कदम, सुरेश पटेल, लोकनाथ साहू, राजेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
रोहित ने जतमई मंदिर के लिए 15 लाख दिए
नवरात्र पर विधायक रोहित साहू मां जतमई देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां के दर्शन किए। क्षेत्र की सुख-समृद्धि मांगी। मंदिर के प्रचार-प्रसार और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस दौरान उन्होंने 15 लाख रुपए की घोषणा की। यह राशि ज्योति कक्ष भवन के सामने टीना शेड के निर्माण में उपयोग होगी। इस दौरान करण सिंह ठाकुर, नारद राम ध्रुव, किशन कंडरा, लोमेश कंवर, महेंद्र ध्रुव समेत आदि मौजूद रहे।