scriptPope Francis के निधन के बाद आज होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैच स्थगित | Monday's Serie A, Primavera 1 fixtures postponed following Pope Francis' demise | Patrika News
फुटबॉल

Pope Francis के निधन के बाद आज होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैच स्थगित

Pope Francis: पोप फ्रांसिस के निधन के बाद सोमवार को होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैचों को स्थगित कर दिया गया है।

भारतApr 21, 2025 / 05:03 pm

satyabrat tripathi

Pope Francis: पोप फ्रांसिस के निधन के बाद सोमवार को होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैचों को स्थगित कर दिया गया है। वेटिकन ने जानकारी दी कि पोप फ्रांसिस की श्वास से जुड़ी बीमारी और निमोनिया के कारण 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन स्थित अपने निवास ‘कासा सांता मार्ता’ में निधन हो गया।
सीरी-ए फुटबॉल लीग की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पोप फ्रांसिस के निधन के कारण आज के सीरी ए और प्रिमावेरा 1 के सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। इन मैचों की नई तारीख बाद में बताई जाएगी।”
यह भी पढ़ें

Pope Francis death: कभी ईसीबी ने इस तरह उड़ाया था पोप का मजाक, विवाद बढ़ने पर मांगी थी माफी

यूरोप के कई फुटबॉल क्लबों ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी है। इटली की मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने कहा, “एफसी इंटरनेशियोनाले मिलानो पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में है। वह एक आस्थावान, विनम्र और संवादप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने हम सभी के दिलों को छू लिया था।”
एएस रोमा क्लब ने कहा, “यह हमारे शहर और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आस्था, विनम्रता, साहस और समर्पण ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ। वे हमारे समय के मार्गदर्शक थे। उनकी शांति और एकता की विरासत सदा याद रखी जाएगी।”
स्पेन के प्रसिद्ध क्लब रियल मैड्रिड ने भी शोक जताया और बयान में कहा, “रियल मैड्रिड क्लब, इसके अध्यक्ष और बोर्ड के सभी सदस्य पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है।” एफसी बार्सिलोना ने भी पोप के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, “पोप फ्रांसिस के जाने से हमने ओलंपिक मूवमेंट के एक महान समर्थक और मित्र को खो दिया है। वह ओलंपिक खेलों के शांति और एकता के सच्चे पक्षधर थे और आईओसी की शरणार्थी सहायता के लिए किए गए प्रयासों में उनका योगदान हमेशा बना रहा।”
वर्ल्ड ताइक्वांडो संगठन ने भी पोप को श्रद्धांजलि देते हुए एक बयान में कहा, “पोप फ्रांसिस शांति, करुणा और एकता का प्रतीक थे। उन्होंने धर्म और संस्कृति से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए काम किया। हमें गर्व है कि हमने उनके साथ खेल के जरिए सामाजिक एकता और आशा को बढ़ावा देने में साझेदारी की।”
यह भी पढ़ें

IPL 2025: इन दो दिग्गज कमेंटेटर से नाराज़ हुआ CAB, उठाई ईडेन गार्डन्स के मैचों से बैन करने की मांग

वर्ल्ड ताइक्वांडो के अध्यक्ष चुंगवोन चोए ने कहा, “पोप फ्रांसिस पूरी दुनिया के लिए नैतिक मार्गदर्शक और विश्व ताइक्वांडो समुदाय के सच्चे मित्र थे। हम उनके समर्थन से सम्मानित महसूस करते हैं। हम उनके दृष्टिकोण से प्रेरित हुए हैं। खेल की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करने वालों के दिलों में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।”

Hindi News / Sports / Football News / Pope Francis के निधन के बाद आज होने वाले इटली के सभी फुटबॉल मैच स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो