scriptहाइवे पर PAC जवान की बाइक डिवाइडर से टकराई, हुई मौत…साथी गंभीर | PAC jawan's bike collided with a divider on the highway... died, his companion is serious | Patrika News
फतेहपुर

हाइवे पर PAC जवान की बाइक डिवाइडर से टकराई, हुई मौत…साथी गंभीर

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी जवान की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों फतेहपुर PAC बटालियन में तैनात थे। मृतक के घर सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

फतेहपुरApr 03, 2025 / 10:43 pm

anoop shukla

जिले में गुरुवार को हुई मार्ग दुर्घटना में पीएसी सिपाही की मौत हो गई है, पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक मृतक सिपाही अपने दोस्त के साथ सरकारी काम से फतेहपुर जिले के खागा तहसील जा रहा था तभी उसकी बाइक राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में तैनात मुरादाबाद के BSF जवान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रतापगढ़ का निवासी था मृत पीएसी सिपाही

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के निवासी सचिन पांडेय व उसका मित्र सुरेंद्र सिंह राठौर फतेहपुर जिले में 12वीं पीएसी बटालियन में तैनात थे। आज दोनों बाइक से खागा तहसील विभागीय काम से गए थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित उमरा भोगलपुर मोड के पास पहुंचे जैसे ही पहुंचे तेज़ रफ़्तार में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किए और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरदो पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सुरेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी।थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही के मौत को खबर परिजनों को मिलते हो कोहराम मच गया।

Hindi News / Fatehpur / हाइवे पर PAC जवान की बाइक डिवाइडर से टकराई, हुई मौत…साथी गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो