scriptFatehpur Triple Murder: सिर्फ इतनी सी बात के लिए खौफनाक वारदात, बाप- बेटा और भाई को गोलियों से भूना | Patrika News
फतेहपुर

Fatehpur Triple Murder: सिर्फ इतनी सी बात के लिए खौफनाक वारदात, बाप- बेटा और भाई को गोलियों से भूना

Fatehpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक ही परिवार की तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर लोगों में गम और आक्रोश का माहौल है। अभी प्रारंभिक रूप से जो वजह निकलकर सामने आई है। उसे जानकर हर कोई हैरान है।

फतेहपुरApr 08, 2025 / 04:57 pm

Mahendra Tiwari

Fatehpur triple murder

मौके पर जुटी भीड़ मृतकों की फाइल फोटो

Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच पहले जमकर लात घुसे चले। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर किसान नेता उसके बेटे तथा भाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पंचायत चुनाव को लेकर इन दो पक्षों में काफी लंबे समय से रंजिस चली आ रही है। लेकिन आज साइड को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में गम और आक्रोश का माहौल है।
Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में मंगलवार सुबह ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार पिता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है। वह यह है कि बाइक को साइड न देने पर विवाद की शुरुआत हुई। लेकिन इन दोनों पक्षों के बीच प्रधानी चुनाव की रंजिश काफी समय से चलती आ रही है। इस बार के चुनाव में सुरेश सिंह के परिवार को हराकर पप्पू सिंह की मां प्रधान चुनी गई हैं। भाकियू नेता पप्पू सिंह का अभय इकलौता बेटा था। उनकी पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। पिंकू सिंह खेती-किसानी का काम करता था।

प्रधानी चुनाव की रंजिश और साइड देने के विवाद में हुई एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

बताया जाता है कि गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह अपनी बाइक लेकर जा रहे थे। रास्ते में पप्पू सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था। उन्होंने रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को कहा, लेकिन पप्पू सिंह ने मना कर दिया। कहा- नहीं हटाएंगे। इस बात पर दोनों की बहस शुरू हो गई। फिर हाथापाई हुई। गाली-गलौज की आवाज सुनकर सुरेश सिंह के परिवार के लोग हथियार लेकर पहुंच गए। पप्पू सिंह के बेटे और भाई भी मौके पर पहुंच गए। पहले दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले।

मृतकों ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें घेर कर गोलियों से भून दिया गया

इसी बीच सुरेश सिंह के घरवालों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। बताया जाता है कि इस दौरान करीब 20-25 राउंड फायरिंग हुई। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोलीबारी में भाकियू के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय (22) और पिंकू सिंह (45) की मौके पर मौत हो गई। लोग जब तक मौके पर पहुंचे आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना से नाराज आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए इसी बीच किसान यूनियन के कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तीनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

Hardoi Crime: हत्यारोपी के गांव में कदम रखते ही भड़की बदले के आग की ज्वाला, भीड़ ने पीट- पीट कर मार डाला

एसपी बोले- तीनों आरोपी गिरफ्तार


फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि मृतकों के मां की तहरीर पर पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Hindi News / Fatehpur / Fatehpur Triple Murder: सिर्फ इतनी सी बात के लिए खौफनाक वारदात, बाप- बेटा और भाई को गोलियों से भूना

ट्रेंडिंग वीडियो