scriptदेश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला | What is the difference between IIT and IIIT how to get admission in IIT and IIIT jee advance | Patrika News
शिक्षा

देश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला

IIT Vs IIIT: कई छात्रों और अभिभावकों के लिए IIT (Indian Institute of Technology) और IIIT Indian Institute of Information Technology) के बीच अंतर को समझना आवश्यक है। कई लोग इन दोनों संस्थानों को समान समझते हैं, लेकिन वास्तविकता में ये कई मायनों में अलग हैं।

भारतMar 09, 2025 / 04:28 pm

Anurag Animesh

IIT Vs IIIT

IIT Vs IIIT

IIT Vs IIIT: देश में हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं। सभी छात्रों की इच्छा होती है कि उनका एडमिशन देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में हो जाए। लेकिन सभी छात्रों को टॉप कॉलेज नहीं मिलता है। IIT, NIT,IIIT जैसे संस्थानों का नाम देश की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में आता है। लेकिन छात्रों और अभिभावकों के लिए IIT (Indian Institute of Technology) और IIIT Indian Institute of Information Technology) के बीच अंतर को समझना आवश्यक है। कई लोग इन दोनों संस्थानों को समान समझते हैं, लेकिन वास्तविकता में ये कई मायनों में अलग हैं।
यह खबर पढ़ें:- RSMSSB Calendar 2025: बोर्ड के नए कैलेंडर के अनुसार जानें कब होगी REET Mains, जेल प्रहरी सहित अन्य जरुरी परीक्षा

IIIT: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

IIIT की स्थापना 1997 में ABV-IITM ग्वालियर के साथ हुई थी। ये संस्थान मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित कोर्सों पर केंद्रित होते हैं। इन संस्थानों में कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम की ही पढ़ाई होती है। IIIT में पढ़ाई का प्रमुख फोकस कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा साइंस पर होता है।
प्रमुख विशेषताएं:

मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस और आईटी आधारित शिक्षा

अपेक्षाकृत कम शुल्क (लगभग 80,000 रुपये प्रति वर्ष)

प्रवेश के लिए JEE Main परीक्षा अनिवार्य

आईटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए उपयुक्त

IIT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

IIT की स्थापना 1950 में खड़गपुर में हुई थी। वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT हैं। ये संस्थान इंजीनियरिंग, विज्ञान, तकनीकी रिसर्च और ह्यूमैनिटी जैसे विषयों में उच्च शिक्षा देते हैं। IIT से पढ़ाई करने वाले छात्रों को शीर्ष कंपनियों में प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। IIT इंजीनियरिंग के लिए देश का टॉप संस्थान है।
प्रमुख विशेषताएं:

इंजीनियरिंग, विज्ञान, रिसर्च और ह्यूमैनिटी के व्यापक विषय

उच्च प्रतिष्ठा और ब्रांड वैल्यू

वार्षिक औसत फीस लगभग 1.5 लाख रुपये

प्रवेश के लिए JEE Main और JEE Advanced परीक्षा पास करना आवश्यक

IIT और IIIT: कौन बेहतर?

IIT और IIIT दोनों ही प्रतिष्ठित संस्थान हैं, लेकिन उनका फोकस अलग-अलग है। यदि आपकी रुचि टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और रिसर्च में है, तो IIT आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। अगर आप आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कोडिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो IIIT आपके लिए उपयुक्त रहेगा। दोनों संस्थानों की अपनी अलग पहचान और महत्व है।
यह खबर पढ़ें:- Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

IIT & IIIT: कैसे मिलता है एडमिशन


IIT और IIIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों को JEE Main और JEE Advance परीक्षा पास करना होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद रैंकिंग और नंबर के आधार पर टॉप से नीचे रैंकिंग की कॉलेज आल्लोट होती है। NIT में भी इन्हीं परीक्षाओं की मदद से छात्र एडमिशन लेते हैं।

Hindi News / Education News / देश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला

ट्रेंडिंग वीडियो