IIIT: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
IIIT की स्थापना 1997 में ABV-IITM ग्वालियर के साथ हुई थी। ये संस्थान मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित कोर्सों पर केंद्रित होते हैं। इन संस्थानों में कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम की ही पढ़ाई होती है। IIIT में पढ़ाई का प्रमुख फोकस कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा साइंस पर होता है।IIT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
IIT की स्थापना 1950 में खड़गपुर में हुई थी। वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT हैं। ये संस्थान इंजीनियरिंग, विज्ञान, तकनीकी रिसर्च और ह्यूमैनिटी जैसे विषयों में उच्च शिक्षा देते हैं। IIT से पढ़ाई करने वाले छात्रों को शीर्ष कंपनियों में प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। IIT इंजीनियरिंग के लिए देश का टॉप संस्थान है।IIT और IIIT: कौन बेहतर?
IIT और IIIT दोनों ही प्रतिष्ठित संस्थान हैं, लेकिन उनका फोकस अलग-अलग है। यदि आपकी रुचि टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और रिसर्च में है, तो IIT आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। अगर आप आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कोडिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो IIIT आपके लिए उपयुक्त रहेगा। दोनों संस्थानों की अपनी अलग पहचान और महत्व है।IIT & IIIT: कैसे मिलता है एडमिशन
IIT और IIIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों को JEE Main और JEE Advance परीक्षा पास करना होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद रैंकिंग और नंबर के आधार पर टॉप से नीचे रैंकिंग की कॉलेज आल्लोट होती है। NIT में भी इन्हीं परीक्षाओं की मदद से छात्र एडमिशन लेते हैं।