डिजिलॉकर से देखें रिजल्ट
सर्टिफिकेट छपने के बाद इसे क्षेत्रीय कार्यालयों और वहां से जिलों को भेजे जाएंगे। इन सब में कम से कम दो से तीन सप्ताह का वक्त लग जाएगा। हालांकि, डिजिलॉकर पर शुक्रवार को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कहां देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2025)
10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र
यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresult.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को लॉगिन डिटेल्स और जन्म तिथि जैसी जानकारी की जरूरत पड़ेगी।
इस बार मार्कशीट इन बदलावों के साथ मिलेगा
इस बार यूपी बोर्ड ने मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में कई बदलाव किए हैं। सुरक्षा विशेषताएं भी बढ़ाई गई हैं। कागज की क्वालिटी ऐसी होगी जो न फटेगा और न ही गलेगा। वहीं मार्कशीट में एक विशेष मोनोग्राम जो धूप में लाल रंग का दिखेगा और छांव में रंग बदलेगा। इस बार मार्कशीट का साइज बढ़ाकर ए-फोर कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस मार्कशीट का फोटोकॉपी करने पर कॉपी में हमेशा फोटोकॉपी लिखा आएगा। रोल नंबर अंकों के साथ साथ शब्दों में भी लिखा होगा ताकि इसे बदलना संभव न हो। इस मार्कशीट में फ्लोरोसेंट Logo और नंबरिंग होगा जो केवल अल्ट्रावायलट लाइट में दिखेगा। छात्र और उनके माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा होगा।
कैसा था इस बार का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result)
यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं परीक्षा में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं 10वीं कक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस बार 12वीं में कुल 81.15% छात्र पास हुए हैं जबकि 10वीं में 22,94,122 छात्र-छात्राएं पास हुए।