यूपी बीएड जेईई
उत्तर प्रदेश में यूपी बीएड ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम (UPBEd) का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा कराया जाता है। इस पीरक्षा में दो पेपर होते हैं, जो 200 मार्क्स के होते हैं। UPBEd परीक्षा में जनरल नॉलेज, लैंग्वज, जनरल एटीट्यूड और विषय से संबंधित टेस्ट लिया जाता है। इस आधार पर कॉलेज में दाखिला मिलता है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं। इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम
इग्नू भी
बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए बीएड परीक्षा का आयोजन कराता है। इसमें जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन, लॉजिकल एनॉलटिकल्स रीजनिंग आदि विषयों पर फोकस किया जाता है। इसमें 100 MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर की अवधि दो घंटे की होती है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou-bed.samarth.edu.in पर जाएं।
यह भी पढे़ं- CBSE Board Exam: साल के इस दो महीने में होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, छात्रों के पास होगी विषय चुनने की आजादी आईपीयूसीईटी
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए IPU CET का आयोजन करता है। इसके लिए आवेदन 31 मार्च 2025 तक खुले हैं। आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 26 अप्रैल से 18 मई के बीच यह एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
एक साल का बीएड
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से एक वर्षीय बीएड और एमएड कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। अब कैंडिडेट्स एक साल का बीएड कोर्स भी कर सकते हैं।