Sainik School Admission: क्या है सैनिक स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया
देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल All India Sainik School Entrance Exam(AISSEE) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रैंक तैयार की जाती है, जिसके अनुसार चयनित छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।
Sainik School Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
कक्षा 6 के लिए: छात्र का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना आवश्यक है और उसकी आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कक्षा 9 के लिए: विद्यार्थी को कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए और उसकी आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Sainik School Eligibility 2025: आवेदन और प्रवेश परीक्षा
सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया हर वर्ष नवंबर से दिसंबर के बीच होती है। परीक्षा आमतौर पर जनवरी में आयोजित की जाती है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें एडमिशन दिया जाता है। इस साल भी यह एडमिशन प्रक्रिया चालू है।