scriptSainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अप्रैल में परीक्षा, जानिए यहां की एडमिशन प्रक्रिया | Sainik School Admission Exam in April for admission in Sainik School Sainik School admission process | Patrika News
शिक्षा

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अप्रैल में परीक्षा, जानिए यहां की एडमिशन प्रक्रिया

Sainik School: सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया हर वर्ष नवंबर से दिसंबर के बीच होती है। परीक्षा आमतौर पर जनवरी में आयोजित की जाती है।

भारतMar 17, 2025 / 12:03 pm

Anurag Animesh

Sainik School Admission

Sainik School Admission

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अप्रैल महीने में परीक्षा होनी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया क्या है और यहां दाखिला कैसे मिलता है? अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला दिलाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से कई बार ऐसा संभव नहीं हो पाता। यदि आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा है, तो सैनिक स्कूल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित की जाती है।
यह खबर पढ़ें:- UP Police Constable Result: देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट, जानें कितना रहा कटऑफ

Sainik School Admission: क्या है सैनिक स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया


देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल All India Sainik School Entrance Exam(AISSEE) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रैंक तैयार की जाती है, जिसके अनुसार चयनित छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।

Sainik School Eligibility: योग्यता और आयु सीमा


कक्षा 6 के लिए: छात्र का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना आवश्यक है और उसकी आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कक्षा 9 के लिए: विद्यार्थी को कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए और उसकी आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यह खबर पढ़ें:- UNIRAJ Admit Card 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Sainik School Eligibility 2025: आवेदन और प्रवेश परीक्षा


सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया हर वर्ष नवंबर से दिसंबर के बीच होती है। परीक्षा आमतौर पर जनवरी में आयोजित की जाती है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें एडमिशन दिया जाता है। इस साल भी यह एडमिशन प्रक्रिया चालू है।

Hindi News / Education News / Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अप्रैल में परीक्षा, जानिए यहां की एडमिशन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो